Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: अक्षय कुमार के लिए लकी रहा '15 अगस्त', क्लैश के बावजूद फिल्मों ने की थी धाकड़ कमाई

    Box Office Report आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। अगस्त का महीना बॉलीवुड के लिए भी काफी खास रहा है। कई बड़ी फिल्में 15 अगस्त के आसपास रिलीज हुईं और अच्छा बिजनेस किया। आइए आपको 15 अगस्त के आसपास रिलीज होने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 15 Aug 2023 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    15 अगस्त को रिलीज हुईं फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर रहा ये हाल। Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report of 15 August Released Films: 15 अगस्त भारत के लिए एक खास दिन है, क्योंकि इसी दिन देश आजाद हुआ था। पूरे देश में ऑफिस और स्कूलों की छुट्टी रहती है। ऐसे में ज्यादातर लोग छुट्टी का लुत्फ मूवीज देखकर बिताना पसंद करते हैं। बॉलीवुड में कई फिल्मों को इसी लिहाज से 15 अगस्त या फिर इसके आसपास रिलीज किया जाता है, ताकि उन्हें फायदा मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, 'गदर 2' (Gadar 2) और 'ओएमजी 2' (OMG 2) रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकीं इन फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि फिल्मों ने आपस में टकराने के बावजूद अच्छा कलेक्शन कर लिया। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब 15 अगस्त या फिर इसके आसपास रिलीज हुईं फिल्में हिट साबित हुईं।

    आइए, आपको उन 10 फिल्मों की लिस्ट के बारे में बतायें, जो स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के आसपास रिलीज हुईं और उनका बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।

    लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha)

    'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार फैंस पलके बिछाकर इंतजार करते हैं। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद आमिर खान ने चार साल बाद फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ कमबैक किया था, जो 11 अगस्त को रिलीज हुई थी।

    उम्मीदें बड़ी थीं, लेकिन बॉयकॉट ट्रेंड ने 'लाल सिंह चड्ढा' की नैया डूबा दी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत ऐसी थी कि मूवी खर्च किये पैसे भी वसूल नहीं कर पाई। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 180 करोड़ के बजट में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' 70 करोड़ ही कमा पाई थी।

    रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)

    पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सही नहीं रहा। 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार को उम्मीद थी कि 'रक्षा बंधन' चल जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आमिर की फिल्म के साथ 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर गई थी। पांच हफ्तों में फिल्म 50 करोड़ के ऊपर भी नहीं कमा पाई और 44.39 करोड़ रुपये में सिमट गई।

    बाटला हाउस (Batla House)

    बाटला हाउस एनकाउंटर केस पर आधारित फिल्म 'बाटला हाउस' 15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर और रवि किशन लीड रोल में थे। मूवी का बजट सिर्फ 50 करोड़ था, लेकिन फिल्म ने कमाये 90 करोड़ थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

    मिशन मंगल (Mission Mangal)

    15 अगस्त 2019 को रिलीज हुई 'मिशन मंगल' सुपरहिट फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हड़ी और शरमन जोशी जैसे दिग्गज सितारों से सजी 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर 238.8 करोड़ रुपये कमाये थे।

    गोल्ड (Gold)

    अक्षय कुमार स्टारर 'गोल्ड- द ड्रीम देट यूनाइटेड आर नेशन' हॉकी पर बेस्ड फिल्म थी, जिसे 15 अगस्त 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म हिट साबित हुई थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'गोल्ड' ने 104.72 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

    सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate)

    जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी और आयशा शर्मा स्टारर फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त 2018 को अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। मूवी ने 103.21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

    टॉयलेट एक प्रेम कथा (Toilet Ek Prem Katha)

    11 अगस्त 2017 को अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने थिएटर्स में दस्तक दी थी। इस इंस्पिरेशन कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म सेमी-हिट हुई थी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 134.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    रुस्तम (Rustom)

    अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) स्टारर फिल्म 'रुस्तम' 12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई थी, जो उस साल की सबसे कमाई की जाने वाली फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने 177.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

    ब्रदर्स (Brothers)

    स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 'ब्रदर्स' 14 अगस्त 2015 को रिलीज हुई थी। लीड रोल में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिज थे। मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। फिल्म ने 82.47 करोड़ कमाये थे।

    सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns)

    'सिंघम' की सीक्वल 'सिंघम रिटर्न्स' 15 अगस्त 2014 को रिलीज हुई बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 195.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।