Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Officer On Duty 4 Days Collection Report: वीकेंड पर सरपट दौड़ी कॉप थ्रिलर मूवी, चौथे दिन हुई तगड़ी कमाई

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 24 Feb 2025 10:12 AM (IST)

    Officer On Duty Collection Day 4 कुंचको बोबन और प्रियामणी स्टारर ऑफिसर ऑन ड्यूटी को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी देख दर्शक काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। जीतू अशरफ के निर्देशन में बनी फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। ऐसे में आइए एक नजर इसकी कमाई के आंकड़ों पर डालते हैं।

    Hero Image
    ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने 4 दिनों में किया इतना कारोबार (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Officer On Duty 4 Days Box Office Collection: मलयालम सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी (Officer On Duty) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन से ही जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथे दिन कमाई में डबल डिजिट का उछाल

    आजकल दर्शकों के बीच मलयालम फिल्मों में क्रेज देखने को मिल रहा है। अरिजनल कहानी के जनता के दिलों मलयालम फिल्में अपनी खास जगह बना रही हैं। इसी कड़ी में कॉप थ्रिलर मूवी ऑफिसर ऑन ड्यूटी भी बॉक्स ऑफिस पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड रखने वाली साइड Sacnilk.com के मुताबिक, मूवी ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कारोबार किया था।

    Photo Credit- X

    दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई 2 करोड़ में रही। मगर चौथे दिन आते-आते इसकी कमाई में शानदार उछाल आया है। वीकेंड का फायदा उठाते हुए फिल्म ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर 3.30 करोड़ का बिजनेस किया है। ऑफिसर ऑन ड्यूटी का टोटल कलेक्शन अब  9.05 करोड़ हो गया है। हालांकि ये फिलहाल ताजा आंकड़े हैं जिनमें आने वाले वक्त में बदलाव देखने को मिल सकता है।

    ये भी पढ़ें- 'कांड होता है तो...', कंट्रोवर्सी के बीच Samay Raina ने शो में Tanmay Bhat से किया ऐसा सवाल

    क्या है ऑफिसर ऑन ड्यूटी की कहानी?

    फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कोच्चि में सर्कल इंस्पेक्टर के रूप में काम करने वाले हरिशंकर (कुंचको बोबन) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपनी पत्नी गीता (प्रियामणी) और बेटी के साथ रहता है। कहानी तब शुरू होती है जब हरिशंकर एक नकली सोने के आभूषण के मामले की जांच करता है और धीरे-धीरे उसे एक गंभीर जुर्म का पता चलता है। आगे केस की जांच करते हुए कई हैरान करने वाले खुलासे होते हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

    Photo Credit- X

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी मूवी

    थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद कुंचको बोबन स्टारर फिल्म को ओटीटी पर उतारने की तैयारी भी हो चुकी है। इंडिया टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, ऑफिसर ऑन ड्यूटी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि यह ओटीटी पर 20 मार्च को रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या फिर नेटफ्लिक्स की तरफ इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    ये भी पढ़ें- Dragon Collection Day 2: विक्की कौशल की 'छावा' के बीच 'ड्रैगन' का दबदबा, दो दिन में हुआ बंपर कलेक्शन