Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dragon Collection Day 2: विक्की कौशल की 'छावा' के बीच 'ड्रैगन' का दबदबा, दो दिन में हुआ बंपर कलेक्शन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 23 Feb 2025 02:35 PM (IST)

    Dragon Movie Collection Day 2 पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है। दर्शकों को साउथ की फिल्में काफी पसंद आ रही हैं। इसी कड़ी में एक और मजेदार कहानी के साथ प्रदीप रंगनाथन अपनी फिल्म ड्रैगन को थिएटर्स में ले आए हैं। आइए एक नजर इसकी कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं। 

    Hero Image
    प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ड्रैगन का जलवा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dragon 2 Days Box Office Collection: 'लव टुडे' के बाद प्रदीप रंगनाथन एक बार फिर से सिनेमाघरों में ड्रैगन से वापसी कर चुके हैं। इस मूवी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की छावा दहाड़ मार रही है तो वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर की मेरे हस्बैंड की बीवी भी कमाई से खूब शोर मचा रही है। मगर इन फिल्मों के बीच भी साउथ की ड्रैगन के कलेक्शन के मामले में बाजी मार ली है। आइए बताते हैं रिलीज के दो दिनों में इसने कितने करोड़ कमाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन में ड्रैगन का जलवा

    बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड रखने वाली साइट सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ड्रैगन ने पहले दिन 6.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें 5.4 करोड़ तमिल से और 1.1 करोड़ की कमाई तेलुगू भाषा से हुई थी। वहीं दूसरे दिन की कमाई में खासा उछाल देखने को मिल रहा है।

    Photo Credit- X

    दूसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके चलते भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपए हो गया है। मेकर्स के लिए ये काफी खुशी की बात है। ड्रैगन को वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला है।

    ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut के निशाने पर आई Sanya Malhotra की लेटेस्ट रिलीज मिसेज, तंज कसते हुए कह दी ऐसी बात

    दुनियाभर में भी कहर ढा रही मूवी

    ड्रैगन को न केवल भारत से बल्कि दुनियाभर की ऑडियंस से प्यार मिल रहा है। दो दिनों में वर्ल्डवाइड मूवी ने 15.4 करोड़ कमाए हैं। अब देखना है आने वाले दिनों में ड्रैगन के आंकड़ों में कितना उछाल आता है। Bollywoodmoviereviewz.com के अनुसार मूवी को 55 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। इन आंकड़ों की स्पीड यही रही तो आने वाले दिनों में फिल्म अपना बजट निकाल लेगी।

    Photo Credit- X

    वहीं बॉक्स ऑफिस पर मौजूद मेरे हस्बैंड की बीवी की बात करें बॉलीवुड फिल्म ने दो दिनों में केवल 3 करोड़ रुपए वसूले हैं। जबकि फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनाई गई है। वहीं विक्की कौशल की छावा ने पहले ही 130 करोड़ का बजट वसूल लिया था।

    ड्रैगन के बारे में...

    'ड्रैगन' का निर्देशन अश्वथ मारीमुथु संभाल रहे हैं। वही इस फिल्म के लेखक भी है। वह इससे पहले साल 2020 में वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'ओह माई कदावुले' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले कल्पथी एस. अघोरम, कल्पथी एस. गणेश और कल्पथी एस. सुरेश द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के म्यूजिक की कमान लियोन जेम्स से संभाली है। 'ड्रैगन' एजीएस की 26वीं फिल्म है। बता दें कि इससे पहले भी एजीएस एंटरटेनमेंट ने प्रदीप की फिल्म 'लव टुडे' का निर्माण किया था।

    ये भी पढ़ें- Dragon OTT release: सिनेमाघरों से पहले ओटीटी पर 'ड्रैगन' का कब्जा, कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?