Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut के निशाने पर आई Sanya Malhotra की लेटेस्ट रिलीज मिसेज, तंज कसते हुए कह दी ऐसी बात

    कंगना रनौत अक्सर ही अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में रहती हैं। आए दिन अभिनेत्री बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। इस बीच कंगना ने सान्या मल्होत्रा की मूवी Mrs. पर तंज कसते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने जॉइंट फैमिली से लेकर औरतों के किचन में खाना बनाने जैसे मुद्दों पर अपना पक्ष रखा है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 23 Feb 2025 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    सांसद छोड़ सान्या मल्होत्रा की फिल्म पर तंज कसती कंगना रनौत (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut On Mrs. Movie: कंगना रनौत का एक लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। अपनी लेटेस्ट स्टोरी में उन्होंने उन परिवारों पर बात की है जो एस साथ मिलजुल कर रहते हैं। उन्होंने इस स्टोरी पर बात करते हुए सान्य मल्होत्रा की लेटेस्ट फिल्म Mrs. पर निशाना साधा। अभिनेत्री ने मिसेज की आलोचना के करते हुए भारतीय परिवारों और उनके सांस्कृतिक का भी महत्व बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जॉइंट फैमिली पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने हमेशा महिलाओं को घर में हुक्म चलाते देखा है। उन्हें अपने दिन याद आते हैं कि कैसे महिलाएं अपने परिवार के समय, खाने, सोने और बाहर जाने की प्लैनिंग करती थीं। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उस समय महिलाएं अपने पतियों द्वारा खर्च किए गए पैसे का हिसाब तक रखा करती थीं।

    जॉइंट फैमिली पर कंगना का नजरिया

    इसके अलावा कंगना ने यह भी कहा कि शादी का मतलब केवल मान्यता प्राप्त करना या अंटेशन लेना नहीं होता है, बल्कि यह उन लोगों के लिए है जो असहाय होते हैं, जैसे बुजुर्ग या नवजात शिशु। कंगना ने भारतीय शास्त्रों का उदाहरण देते हुए बताया कि पिछली पीढ़ियों ने बिना सवाल किए अपने कर्तव्यों का पालन किया और यही सच है, यही उद्देश्य है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Mrs. Movie: औरतों के रोजमर्रा जीवन की परत उधेड़ती कहानी, ये 5 कारण बनाते हैं इसे मस्ट वॉच मूवी

    कंगना ने बॉलीवुड की प्रेम कहानियों को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया, जो उनके मुताबिक शादी का सही मतलब बताती हैं। उनका मानना है कि शादी का मकसद धर्म और कर्तव्य के पालन से जुड़ा है, और इसे बहुत अधिक महत्व देना या अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राथमिकता देना गलत हो सकता है। उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड की बहुत सी प्रेम कहानियों ने विवाह के विचारों को डिस्टॉर्ट कर दिया है, विवाह वैसा ही होना चाहिए जैसा इस देश में हमेशा होता आया है।'

    Photo Credit- Instagram

    बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ने का प्रोत्साहन

    कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि तलाक का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए और भविष्य में हमें युवा पीढ़ी को बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ने या बच्चों को न पैदा करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए। उनका मानना है कि हमारी सबसे बड़ी ताकत जॉइंट फैमिली में है और हमें इन परिवारों को संजो कर रखना चाहिए। इसके साथ ही बता दें की मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की हिंदी रीमेक है और इसमें सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में एक नवविवाहित महिला रिचा की कहानी को दिखाया गया है।

    ये भी पढ़ें- बिना हीरो और एक्शन सीन्स की ये फिल्में ओटीटी पर कर रही ट्रेंड, देखकर खुद से ही करने लगेंगे सवाल