Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mufasa: The Lion King Box Office: इसे हल्के में मत लेना! Pushpa 2 पर ग्रहण लगा सकती है शाह रुख खान की फिल्म?

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 03:49 PM (IST)

    इस वक्त दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 छाई हुई है ये फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही है। हालांकि पुष्पा 2 को टक्कर देने के लिए मुफासा द लायन किंग आ चुकी है। महज 7 दिनों के अंदर ही पुष्पा 2 के सामने शाह रुख खान-महेश बाबू की फिल्म ने तगड़ी कमाई कर कर ली है।

    Hero Image
    मुफासा द लायन किंग का बॉक्स ऑफिस डे 7/ फोटो क्रेडिट- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त हर किसी की जुबान पर बस पुष्पा 2 ही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है और इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी कमाई के मामले में सफलता के झंडे गाड़ रही है। वरुण धवन की बेबी जॉन (Baby John) से ये उम्मीद थी कि वह पुष्पा 2 के सिंहासन को हिलाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, एक फिल्म है जो आने वाले समय में पुष्पा 2 के लिए वर्ल्डवाइड एक बड़ा खतरा बन सकती है और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी को सिंहासन से धकेल भी सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह फिल्म है शाह रुख खान और महेश बाबू की एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग', जो निश्चित तौर पर पुष्पा 2 पर ग्रहण लगा सकती है, क्योंकि वॉल्ट डिज्नी पिक्चर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन करारे नोट छाप रही है। जिस आंकड़े को पुष्पा 2 ने 20 दिनों में पार किया था, वह मुफासा: द लायन किंग ने महज सात दिनों के अंदर छू लिया है। ये मूवी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 से कितनी पीछे चल रही है और सभी भाषाओं में मूवी ने कितनी कमाई की है, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर बस इतनी पीछे है मुफासा: द लायन किंग 

    मुफासा: द लायन किंग वॉल्ट डिज्नी की सबसे सफल फिल्म सीरीज में से एक है। इसका पहला पार्ट 'द लायन किंग' 1994 में आया था। इसके सभी पार्ट ऑडियंस को काफी पसंद आए। यही वजह है कि मेकर्स ने इसे ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया है। खास बात ये है कि दुनियाभर के साथ-साथ इंडिया में भी मूवी को काफी प्यार मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Vanvaas-Mufasa Box Collection Day 5: लाखों में सिमटा वनवास का कलेक्शन, 'नन्हे मुफासा' की दहाड़ भी नहीं दिखा पाई जादू

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मुफासा: द लायन किंग ने महज सात दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि पुष्पा 2 ने 22 दिनों में  1664.28 करोड़ की कमाई की है।

    Photo Credit- Imdb

    इस फिल्म को पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 164 करोड़ रुपए की कमाई करनी है, जो जल्द हो सकता है। ओवरसीज मुफासा: द लायन किंग ने 1000 करोड़ की कमाई की है। 

    इंडिया में सभी भाषाओं में कैसी है मुफासा: द लायन किंग की कमाई

    वर्ल्डवाइड शानदार बिजनेस करने वाली मुफासा को इंडिया में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु चार भाषाओं में रिलीज किया गया था। हिंदी में जहां फिल्म ने सात दिनों में टोटल 25 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं इंग्लिश में मूवी ने 26.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके अलावा तेलुगु में मूवी ने 11.8 करोड़ के आसपास की कमाई की, वहीं तमिल में भी कलेक्शन 11 करोड़ के आसपास ही रहा। 

    मुफासा: द लायन किंग 7 डेज कलेक्शन 

    वर्ल्डवाइड  1500 करोड़ रुपए
    इंडिया नेट  74.25 करोड़ रुपए
    ओवरसीज  1000 करोड़ रुपए
    हिंदी  25 करोड़ रुपए 
    इंग्लिश  26.75 करोड़ रुपए
    तेलुगु  11.2 करोड़ रुपए
    तमिल 11.3 करोड़ रुपए

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मुफासा: द लायन किंग का नेट कलेक्शन 74.25 करोड़ तक का हुआ है। अगर ये एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म इसी रफ्तार से दौड़ी तो मूवी जल्द ही इंडिया में 2024 में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली मूवी बन जाएगी। 

    Photo Credit- Imdb

    जिसमें हिंदी भाषा में शाह रुख खान ने मुफासा, अबराम ने लिटिल मुफासा और आर्यन ने सिंबा के किरदार के लिए अपनी आवाज दी। साउथ में महेश बाबू ने एनिमेटेड फिल्म में अपनी आवाज दी है। 

    यह भी पढ़ें: Mufasa Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी चला शाह रुख खान की आवाज का जादू, वीकेंड पर कमाई में आया 55 फीसदी का उछाल