Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस की पिच पर Mr and Mrs Mahi, लगेगा छक्का या होंगे क्लीन बोल्ड?

    Updated: Fri, 31 May 2024 09:38 AM (IST)

    राजकुमार राव और एक्ट्रेस जाह्नवी (Janhvi Kapoor) कपूर स्टारर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही ये मूवी सिनेमाघरों में एंट्री मारने वाली हैं। Mr and Mrs Mahi को लेकर प्रशंसकों में ठीक-ठाक बज देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन क्या कहता है।

    Hero Image
    मिस्टर एंड मिसेज माही का फैंस को इंतजार (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr & Mrs Mahi) थिएटर्स में रिलीज हो गई है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव की श्रीकांत अभी भी थिएटर्स में है।  इस बीच मिस्टर एंड मिसेज माही के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या इस बार बॉक्स ऑफिस की पिच पर क्रिकेट और बॉलीवुड का तड़का लग सकता है या नहीं। 

    ओपनिंग डे पर कैसी मिलेगी शुरुआत

    मिस्टर एंड मिसेज माही का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। ये वहीं शरण हैं, जो इससे पहले जाह्नवी कपूर और पकंज त्रिपाठी स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेना को बना चुके हैं। राजकुमार राव स्टारर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर फैंस में काफी हाइप देखी जा रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज के पहले दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक आगाज कर सकती है। 

    ये भी पढ़ें- 'आप जिस शिखर पर हैं...', Kapil Sharma ने ब्वॉयफ्रेंड का नाम लेकर की Janhvi Kapoor की टांग खिंचाई

    अगर, राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की पिछली फिल्मों की ओपनिंग के हिसाब से देखें तो मंझले बजट की फिल्म 2-3 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि, एडवांस बुकिंग की जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उसके लिहाज से फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन चौंका सकता है।

    शुक्रवार को सिनेमा लवर्स डे भी मनाया जा रहा है, जिसके तहत फिल्मों के टिकट महज 99 रुपये में मिल रहे हैं। यह फैक्टर भी मिस्टर एंड मिसेज के ओपनिंग डे कलेक्शंस में बड़ा फेरबदल कर सकता है। 

    क्या है फिल्म की कहानी?

    मिस्टर एंड मिसेज माही के ट्रेलर को देखने के बाद ये पता लगता है कि फिल्म एक महिला क्रिकेटर की कहानी है, जिसे अधूरे सपने को उसका पति शादी के बाद पूरा करता है। इस दौरान इन दोनों को कई उतार चढ़ाव से गुजरना होता है। 

    ये भी पढ़ें- Mr & Mrs Mahi Box Office: छप्परफाड़ कमाई करेगी जाह्नवी-राजकुमार की फिल्म? सिनेमाघरों ने निकाला तुरुप का इक्का