Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mr And Mrs Mahi Collection Day 5: राजकुमार-जाह्नवी की मूवी की नहीं लगी नैया पार, बॉक्स ऑफिस पर मंगल हुआ भारी

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 09:25 PM (IST)

    जाह्नवी कपूर ( Janhvi Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म की ओपनिंग तो काफी शानदार हुई थी लेकिन अब फिल्म का मंगल भारी होता हुआ नजर आ रहा है। सोमवार के बाद मिस्टर एंड मिसेज माही का मंगलवार की भी अर्ली कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुकी है।

    Hero Image
    मिस्टर एंड मिसेज माही ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ / फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर दोनों ही साल 2024 में कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। जहां 'श्रीकांत' के बाद राजकुमार राव की दूसरी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी, तो वहीं दूसरी तरफ जाह्नवी भी जल्द ही साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के साथ पहली बार फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अलग-अलग स्टार्स संग इन दोनों की जोड़ी बने, उससे पहले दोनों ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही'( Mr and Mrs Mahi) में पहली बार साथ काम किया। दोनों की फिल्म की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई, लेकिन अब वर्किंग डेज का असर मूवी पर बुरी तरह पड़ रहा है।

    मंगलवार को बस इतना ही कमा पाई मिस्टर एंड मिसेज माही

    क्रिकेट लवर्स की कहानी को दर्शाती मिस्टर एंड मिसेज माही की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार स्टारर फिल्म ने ओपनिंग ही 6.75 करोड़ से की थी। मिस्टर एंड मिसेज माही का वीकेंड भी काफी अच्छा बीता, लेकिन वर्किंग डे सोमवार आते ही फिल्म सीधा पांच करोड से 2.15 करोड़ पर आ लुढ़की।

    यह भी पढ़े: Mr and Mrs Mahi Box Office Day 4: क्रिकेट के मैदान में सोमवार को लड़खड़ा गईं जाह्नवी कपूर, हाथ आये बस इतने करोड़

    अब मंगलवार को भी इस फिल्म का कलेक्शन सुस्त ही रहा। सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने टोटल 1.28 करोड़ का सिंगल डे पर कलेक्शन किया।

    मिस्टर एंड मिसेज माही 5 डेज कलेक्शन 

    • पहला दिन  - 6.75 करोड़ रुपए
    • दूसरा दिन - 4.6 करोड़ रुपए
    • तीसरा दिन - 5.5 करोड़ रुपए
    • चौथा दिन - 2.15 करोड़ रुपए
    • पांचवा दिन - 1. 28 करोड़ रुपए (अर्ली)
    • टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - 20.26 करोड़ रुपए 
    • वर्ल्डवाइड कलेक्शन -  22.15 करोड़ रुपए

    मिस्टर एंड मिसेज माही का पांच दिन में हुआ इतना कलेक्शन

    मिस्टर एंड मिसेज माही ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन टोटल 20.28 करोड़ तक की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 40 करोड़ के आसपास है और 5 दिन में फिल्म अपना आधा बजट निकाल चुकी है। वर्ल्डवाइड मिस्टर एंड मिसेज माही ने अब तक 22.15 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

    mr and mrs mahi collection

    फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक क्रिकेट के मैदान में हारे हुए खिलाड़ी महेंद्र की कहानी है, जिसे उसकी किस्मत एक डॉक्टर महिमा से मिला देती है। दोनों का ही निक नेम माही होता है और दोनों ही क्रिकेट के बहुत बड़े लवर होते हैं। मिस्टर माही को जब अपनी पत्नी में क्रिकेट खेलने का पैशन दिखता है, तो वह उसका सपना पूरा करने में लग जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Mr and Mrs Box Office Day 3: रविवार को 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने उड़ाया गर्दा, बम्पर कमाई से वीकेंड हुआ सुहाना