Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: वीकेंड पर 'भैया जी' और 'श्रीकांत' ने दिखाया जलवा, कमाई में आया जबरदस्त उछाल, यहां तक पहुंचा बिजनेस

    मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर माने जाते हैं। ओटीटी हो या बड़ा पर्दा हर प्लेटफॉर्म पर उन्होंने अपनी एक्टिंग का टैलेंट दिखाया है। इस बार उनकी 100वीं फिल्म भैया जी रिलीज हुई है जिसने इस वीकेंड अच्छी कमाई से एक बार फिर अपना साम्राज्य संभाला। वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में राजकुमार राव की श्रीकांत ने भी वीकेंड पर अच्छा बिजनेस किया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 03 Jun 2024 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    'भैया जी' और 'श्रीकांत' फिल्म. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Collection: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' सुर्खियां बटोर रही है। इसके पहले रिलीज हुई उनकी 'श्रीकांत' ने भी टिकट विंडो पर तारीफें बटोरीं। इस फिल्म में राजकुमार राव ने ब्लाइंड पर्सन की एक्टिंग की है, जिसके लिए उन्हें लोगों की खूब तारीफें मिलीं। हालांकि, 'श्रीकांत' की कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखा गया, लेकिन रिलीज के चौथे हफ्ते फिल्म एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ की ओर बढ़ती दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई के महीने में रिलीज हुई फिल्मों में 'श्रीकांत' के अलावा मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की 'भैया जी' भी चर्चित फिल्मों में से एक रही। 24 मई को रिलीज हुई ये मूवी भी उतार-चढ़ाव से परे नहीं रही, लेकिन इस रविवार को 'भैया जी' ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया है। इन दोनों फिल्मों की संडे की कमाई में उछाल देखने को मिला।

    'भैया जी' ने दिखाया दम

    अपनी 100वीं फिल्म 'भैया जी' में एक बार फिर मनोज बाजपेयी ने अपना दमखम दिखाया है। बिहारी बाबू राम चरण त्रिपाठी बन मनोज बाजपेयी ने साबित किया कि एक कॉमन मैन के परिवार पर जब बात आती है, तो वह कुछ भी कर सकता है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन बीत चुके हैं। इसकी कमाई में उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिला, लेकिन रविवार को फिल्म ने अपना बिजनेस एक बार फिर संभाल लिया।

    'भैया जी' ने शनिवार को 29 लाख तक की कमाई की थी। वहीं, रविवार को फिल्म ने 36 लाख तक का बिजनेस किया है। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.41 करोड़ हो गया है।

    'श्रीकांत' का भी चल गया जादू

    'श्रीकांत' ने पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 13.65 करोड़ की कमाई की। तीसरे हफ्ते में 8.9 करोड़ का कलेक्शन किया। अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है। चौथे शुक्रवार को 'श्रीकांत' ने 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    शनिवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। 'श्रीकांत' का शनिवार का बिजनेस 1.1 करोड़ पर टिका रहा। वहीं, अब रविवार फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। 'श्रीकांत' ने इस संडे 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया। यह फिल्म के 24वें दिन का कलेक्शन है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 44.30 करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Box Office: इस आंकड़े को छूने के करीब पहुंची 'श्रीकांत', उतार-चढ़ाव के बीच भी 'भैया जी' ने दिखाया अपना दम