Mission Mangal Box Office Collection Day 11: Mission 150 करोड़ पूरा करने के बाद आगे बढ़ती मिशन मंगल
Mission Mangal Box Office Collection Day 11 रविवार के दिन भी फिल्म का अच्छा प्रदर्शन रहा। फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छूने के बाद लगातार आगे बढ़ रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mission Mangal Box Office Collection Day 11: शनिवार को अच्छी कमाई के बाद फिल्म 150 करोड़ के लगभग करीब पहुंच गई थी। और फिल्म ने रविवार को 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इस प्रकार फिल्म अब 2019 में रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में चौथे नंबर पर आ चुकी है। रविवार को फिल्म ने 15.30 करोड़ रुपये करते हुए कुल कलेक्शन लगभग 164.61 करोड़ रुपये हासिल कर लिया है।
मिशन मंगल ने पहले सप्ताह में 128.16 करोड़ की कमाई की थी। यह सप्ताह आठ दिनों का था क्योंकि फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। इसके बाद दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 36.45 करोड़ रुपये हासिल कर लिए हैं।
#MissionMangal biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
Week 1: ₹ 128.16 cr [8 days]
Weekend 2: ₹ 36.45 cr
Total: ₹ 164.61 cr
India biz.
SUPER-HIT.#MissionMangal benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 11
India biz.
फिल्म ने 11 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इस प्रकार अक्षय की फिल्मों की बात करें तो 150 करोड़ के आंकड़े को जल्दी पार करने के मामले में मिशन मंगल दूसरे पायदान पर है। वहीं पहले नंबर पर 2.0 का नाम है जिसने 10 दिनों में यह आंकड़ा पार कर लिया था।
Akshay Kumar versus Akshay Kumar... Fastest to reach ₹ 150 cr...
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
2018: #2Point0 [#Hindi]: Day 10 / Thu release [non-holiday]
2019: #MissionMangal: Day 11 / Thu release [#IndependenceDay]
2019: #Kesari: Day 25 / Thu release [#Holi]
India biz.
15 अगस्त को रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म का यह वीकेंड शानदार रहा जिसमें शुक्रवार को 7.83 करोड़ रुपये, शनिवार को 13.32 रुपये की कमाई की थी। इसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। अगर बात करें 2019 में रिलीज हुई उन फिल्मों की जो कमाई के मामले में टॉप पर हैं तो कबीर सिंह का नाम सबसे ऊपर है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका थी। इसके बाद नाम विक्की कौशल व यामी गौतम स्टारर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का आता है जो दूसरे नंबर पर है। सलमान खान व कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इसके बाद चौथे पायदान पर मिशन मंगल आ चुकी है।
Top 10... Highest grossing #Hindi films... 2019 releases...
1. #KabirSingh
2. #Uri
3. #Bharat
5. #Kesari
7. #Super30
8. #GullyBoy
9. #DeDePyaarDe
10. #Manikarnika
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2019
बहरहाल अगर मिशन मंगल को तीसरे पायदान पर आना है तो फिल्म भारत के ओवरऑल कलेक्शन 211.07 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार करना होगा। यह आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा कि क्या अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन और कीर्ति कुलहरी स्टारर फिल्म मिशन मंगल भारत का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।
यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi की बायोपिक के बाद अब Balakot Airstrike पर Vivek Oberoi बनाएंगे फिल्म
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Box Office Collection 2019: Kabir Singh सबसे आगे, Uri The Surgical Strike और Bharat भी टॉप 3 में शामिल
(नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)
(फोटो क्रेडिट - अक्षय कुमार इंस्टाग्राम)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।