Mirai Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई तेजा सज्जा की 'मिराई', पहले दिन हुई बमफाड़ कमाई
Mirai Worldwide Box Office Collection तेलुगु सिनेमा की आगामी फिल्म मिराई अब बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की तरफ एक कदम बढ़ा चुकी है। इस एंटीसिपेटेड फिल्म ने पहले ही दिन न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में शानदार कारोबार कर तूफान ला दिया है। जानिए फिल्म मिराई का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 30 साल के तेजा सज्जा (Teja Sajja) पिछले 6 साल से सिनेमा पर अपना जादू चला रहे हैं। साउथ से हिंदी सिनेमा तक... अभिनेता को सबसे ज्यादा लोकप्रियता 2024 में रिलीज हुई सुपरहीरो मूवी हनुमान (Hanuman) से मिली थी। अब एक बार फिर तेजा ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया है। उनकी आगामी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
तेजा सज्जा की आगामी फिल्म मिराई (Mirai) एक साल के इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा जा रहा है। पहले ही दिन इसने दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया, अब चलिए आपको बताते हैं कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है।
मिराई का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तेजा सज्जा की फिल्म मिराई का निर्देशन कार्तिक घट्टामनेनी ने किया है। यह फिल्म एक सुपरयोद्धा पर आधारित है जो 9 ग्रंथों की रक्षा करने के लिए एक मिशन पर निकलता है। फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला था, ऐसे में दर्शक भी फिल्म देखने से खुद को रोक नहीं पाए। सैकनिल्क के मुताबिक, मिराई ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से ऊपर कलेक्शन किया था। भारत ही नहीं, विदेशों में भी फिल्म की कमाई शानदार है।
यह भी पढ़ें- Mirai Collection Day 1: तेजा सज्जा की 'मिराई' का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, धुआंधार कमाई के साथ खोला खाता
Photo Credit- Instagram
दुनियाभर में मिराई का जादू
मिराई ने दुनियाभर में धांसू कलेक्शन के साथ खाता खोला है। तेजा सज्जा ने अपनी फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है। उनके पोस्ट के मुताबिक, मिराई का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 27.20 करोड़ रुपये है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है, "आपके प्यार से सदैव विनम्र हूं।" इस पोस्ट के कमेंट में लोग तेजा सज्जा के स्क्रिप्ट सिलेक्शन के हुनर की तारीफ कर रहे हैं।
Photo Credit - Instagram
मिराई वेदा नाम के सुपरयोद्धा की कहानी है जो सम्राट अशोक के 9 ग्रंथों की रक्षा करने के लिए चुना गया है। मगर उन ग्रंथों पर लामा नाम के एक शख्स की नजर है जो उसे हासिल कर खुद को भगवान क दर्जा दिलाना चाहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।