Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahesh Babu पर तंज कसकर बुरा फंसे Rana Daggubati और तेजा सज्जा, कहा- 'यह महज एक गलतफहमी है'

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:27 PM (IST)

    राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने दुबई में IIFA उत्सवम अवार्ड्स के दौरान बातों बातों में महेश बाबू का मजाक उड़ाया था। इस बात से उनके फैंस नाराज हो गए थे। अब इस मामले में राणा और तेजा सज्जा ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारा इरादा किसी को नीचा दिखाना नहीं था। ये सब स्क्रिप्ट का हिस्सा था।

    Hero Image
    राणा दुग्गबती ने महेश बाबू वाले मामले में दी सफाई

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड्स में राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने महेश बाबू की फिल्मों का मजाक उड़ाया था। राणा और तेजा की ये बात महेश बाबू के प्रशंसकों को पसंद नहीं आई और उन्होंने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस मामले पर राणा दग्गुबाती और तेजा ने अपनी सफाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राणा दग्गुबती को देनी पड़ी मामले में सफाई

    अपनी बात को समझाते हुए राणा ने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने ये बातें सिर्फ मजाक में बोली थीं। द राणा दग्गुबाती शो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेता से इस विवाद के बारे में पूछा गया था। इस पर हंसते हुए राणा ने कहा, "इन दिनों मुझे गलत समझा जा रहा है। नानी ने एक बार मुझसे शो (उनका टॉक शो, एक एपिसोड में) में कहा था, 'जब आप मजाक करते हैं तो आपको एक डिस्क्लेमर देना चाहिए क्योंकि कोई भी इसे समझ नहीं पाता है।' शायद मुझे ऐसा करना शुरू कर देना चाहिए कि जब भी मैं कोई जोक करू तो एक स्क्रॉल चलने लग जाए।" तेजा ने बताया कि अवॉर्ड शो के दौरान वो लोग जो भी कुछ बोलते हैं वो सारा स्क्रिप्टेड होता है।

    तेजा को फिल्म हनुमान में अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी ज्यादा तारीफ मिली थी। उन्होंने राणा के साथ IIFA अवार्ड्स होस्ट किया था।

    यह भी पढ़ें: Rana Naidu 2: फिर लौट रहे बाप-बेटे! इस बार राणा और नागा का होगा इस बॉलीवुड एक्टर से सामना

    वो हमारी स्क्रिप्ट का हिस्सा था

    उन्होंने आगे इसे एक्सप्लेन करते हुए कहा, 'बहुत सारे स्क्रिप्टराइटर्स फाइनल स्क्रिप्ट आने से पहले इस पर बहुत काम करते हैं। आप जो भी देखते हैं वो एडिटेड होता है, पूरी क्लिप देख लें तो किसी को बुरा नहीं लगेगा। राणा ने मेरे साथ भी मजाक किया। मैंने बचपन से इन सभी एक्टर्स के साथ काम किया है, मैं इन सभी के करीब हूं। मैं किसी को नीचा दिखाने के बारे में सोचूंगा भी नहीं। यह महज एक गलतफहमी है।'

    क्या है पूरा मामला?

    दुबई में राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा किसी बात को लेकर हंसी-मजाक कर रहे थे। राणा, तेजा के कंधे पर हाथ रखते हुए उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं,'वे आज भी वैसे ही हैं, विवादों से दूर, बहुत अच्छा बोलने वाले, लाखों दिलों की धड़कन,एक्शन स्टार...।' ये तारीफ सुनकर तेजा शर्मिंदा हो गए और उन्हें बीच में टोकते हुए चुप रहने के लिए कहा। लेकिन राणा ने फिर मजाक में कहते हैं,'मैं महेश बाबू की बात कर रहा हूं।'

    यह भी पढ़ें: बाहुबली के 'भल्लालदेव' ने सरेआम छुए Shah Rukh Khan के पैर, यूजर्स बोले- 'जमीन से जुड़ा हुआ सितारा'