Mirai X Review: 'हनुमान' के बाद Teja Sajja की धमाकेदार वापसी, 'मिराई' से दर्शकों पर जादू चला पाए या नहीं!
Mirai Movie X Review तेजा सज्जा की हालिया फिल्म मिराई ने आखिरकार बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। एक साल से फिल्म की रिलीज का इंतजार हो रहा था और एक बार फिर तेजा सज्जा योद्धा बनकर धमाम मचाने के लिए आ गए हैं। उनकी फिल्म को दर्शक कैसा रिस्पॉन्स दे रहे हैं जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेजा सज्जा (Teja Sajja) की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी मिराई (Mirai Movie) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हनुमान (Hanuman) की तरह इस फिल्म का प्लॉट भी पौराणिक कहानी से जुड़ा हुआ है। इस बार अभिनेता 9 ग्रंथों की रक्षा करने के लिए लौटे हैं।
हनुमान की शानदार सफलता के बाद से ही तेजा सज्जा की हालिया फिल्म मिराई का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। पिछले साल ही फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी और तभी से इस शानदार पेशकश को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग बेताब थे। अब आखिरकार मूवी रिलीज हो गई है और दर्शक इसे कितना पसंद कर रहे हैं या नहीं, इसका सबूत एक्स रिव्यू से मिल गया है।
मिराई का फर्स्ट और सेकंड हाफ है दमदार
एक यूजर ने अभी से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। यूजर के मुताबिक, फर्स्ट हाफ सॉलिड सेटअप के साथ शानदार था। प्री-इंटरवल ब्लॉक रोंगटे खड़े करने वाला है। VFX भी ऑन-प्वॉइन्ट रहे। सेकंड हाफ पहले से भी ज्यादा दमदार रहा। बैकग्राउंड स्कोर भी लाजवाब था। फिल्म देखते ही सिनेमाघरों में लोग जय श्री राम बोलने लगे।
यह भी पढ़ें- 'हनुमैन' से भी ज्यादा धांसू होगा सीक्वल, 'हनुमान जन्मोत्सव' पर Jai Hanuman का दमदार पोस्टर OUT, आया नया अपडेट
#Mirai Blockbuster ♥️🔥#miraireview #MiraiMovie #TejaSajja pic.twitter.com/bvNM7SxjXf
— Addicted To Memes (@Addictedtomemez) September 12, 2025
प्रभास की एंट्री से मचा धमाल
एक यूजर का कहना है कि मात्र प्रभास के वॉइस ओवर से पूरी फिल्म में रीबेल वाइब आ गया है। उनका नाम ही काफी है। एक यूजर ने बेस्ट VFX, स्टोरीटेलिंग, एक्शन और तेजा सज्जा के अभिनय के चलते इसे मस्ट वॉच मूली (Must Watch Movie) बताया है। कई लोग फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
Just a voice over turned the entire film reception into rebel vibe 🔥🔥🔥
Just his name is enough 💥💥💥 #Prabhas #MiraiMovie @tejasajja123 pic.twitter.com/uix4UIXzLr
— Rahul Reddy (@RahulRe12679668) September 11, 2025
#MIRAI - EXCELLENT FILM ✅
TejaSajja - SUCCESS STREAK Continues 🔥🔥🔥🔥#Prabhas VOICE OVER will be a NEXT level.
Second Half HIGH MOMENTS Make you Feel WORTH WATCH.
GetsCinema - Reached - HYPEMETER - 90%
— GetsCinema (@GetsCinema) September 11, 2025
Mirai Movie Review ...
Nextlevel Movie Visual Blasting and 1st half good and intervel Blasting anthe 2nd half No words just mindblowling and climax Peak Peaker Peakest ...#MiraiOnSep12Th #Mirai #MiraiMovie #TejaSajja #ManchuManoj #MiraiReview pic.twitter.com/UBJoGB4FT2
— Tharun tej musical audios 💥🎧 (@CreationsTejay) September 12, 2025
क्या है मिराई मूवी की कहानी?
12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक गट्टामनेनी निर्देशित मिराई एक योद्धा की कहानी है जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा करनी है जो किसी भी मनुष्य को देवता बना सकता है। इस बार तेजा सज्जा की लड़ाई मंचू मनोज से हो रही है जो फिल्म में निगेटिव रोल में हैं। फिल्म में प्रभास (Prabhas in Mirai) का वॉइस ओवर जान डाल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।