Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirai Box Office Day 5 Collection: मिराई के तूफान के आगे बागी 4 के छूटे पसीने, 5 दिन में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    सितंबर की शुरुआत में बागी 4 जैसी फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया था। इस मूवी के बाद सिनेमाघरों में मिराई जैसी फिल्म आई जिसने आते ही न सिर्फ बागी 4 के पसीने छुड़ा दिए बल्कि वर्ल्डवाइड कमाई से इन 2 बड़ी साउथ फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    5 दिन में मिराई ने तोड़े इन 2 बड़ी साउथ फिल्मों के रिकॉर्ड/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेजा सज्जा और मंचू मनोज की नई फैंटेसी ड्रामा एडवेंचर फिल्म मिराई लगातार बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को इम्प्रेस कर रही है। इस फिल्म के आने से बॉक्स ऑफिस पर अब बागी 4 के लिए भी खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली साउथ फिल्म मिराई ने दुनियाभर में 5 दिनों में ही एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिससे सिर्फ बागी 4 ही नहीं, बल्कि जॉली एलएलबी 3 के भी पसीने छूट सकते हैं। तेजा सज्जा और ऋतिका नायक की इस फिल्म ने किन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है, चलिए देखते हैं:

    मिराई ने वर्ल्डवाइड तोड़ दिया इन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड

    एक योद्धा के नौ पवित्र ग्रंथो की सुरक्षा कार्य पर बनी फिल्म 'मिराई' पहले 5 सितंबर को ये फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट एक हफ्ते के लिए टाल दी। फिल्म को 12 सितंबर को रिलीज करने का मेकर्स का फैसला उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ, क्योंकि पांच दिनों के अंदर ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर बागी 4 को भी पीछे छोड़ दिया है, जो अभी तक सिर्फ 74 करोड़ ही कमा पाई है।

    यह भी पढ़ें- Mirai Collection Day 4: हो गया खेल या बन गई रेल! मंडे को मिराई ने कर डाली चौंकाने वाली कमाई

    मिराई को प्रोड्यूस करने वाले प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्ट्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मंगलवार को ये घोषणा करते हुए बताया कि इस साउथ फिल्म ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड 91.45 करोड़ तक का बिजनेस किया था, जबकि पांचवें दिन होने के साथ ही दुनियाभर में मूवी का कलेक्शन 100.40 करोड़ तक का हो चुका है। इस कलेक्शन के पूरे होने के साथ ही मूवी 2025 की आठवीं सबसे ज्यादा ग्लोबल लेवल पर कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। बागी 4 को पीछे छोड़ने वाली मूवी ने वर्ल्डवाइड कमल हासन की ठग लाइफ और साईं पल्लवी की थंडेल को पीछे छोड़ दिया है।

    इंडिया में अब तक मिराई की हुई है इतनी कमाई

    वर्ल्डवाइड 2 बड़ी साउथ फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली मिराई को इंडिया में 5 भाषाओं में रिलीज किया गया। इंडिया में फिल्म तमिल-तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया था। हिंदी में जहां फिल्म ने 11.18 करोड़ की कमाई की, तो वहीं तेलुगु में मूवी का कलेक्शन 44.48 करोड़ का हुआ है। तमिल में फिल्म ने 52 लाख, कन्नड़ में 26 लाख और मलयालम में 14 लाख तक की पांच दिनों में कलेक्शन किया है।

    इस फिल्म ने पांच दिनों में सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 56.58 नेट कलेक्शन किया है। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 59.95 करोड़ तक का हुआ है। इसके अलावा ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 20.05 करोड़ तक की कमाई की है।

    यह भी पढ़ें- Mirai Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 'चमकी' फिल्म, कुछ नया और धांसू देखना है तो बेस्ट ऑप्शन है 'मिराई'