Mirai Collection Day 4: हो गया खेल या बन गई रेल! मंडे को मिराई ने कर डाली चौंकाने वाली कमाई
Mirai Box Office Day 4 साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म मिराई की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हनु-मैन की तरह मिराई भी ऑडियंस के दिलों को जीतने में कामयाब हुई है। बॉक्स ऑफिस पर मिराई ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए सोमवार को शॉकिंग कलेक्शन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mirai Box Office Collection Day 4: माइथोलॉजिकल-सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन से फैंस का दिल जीतने वाले साउथ फिल्म अभिनेता तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने अपनी लेटेस्ट फिल्म मिराई से एक बार फिर से ऑडियंस के दिलों को जीत लिया है। थिएटर्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक मिराई का दबदबा देखने को मिल रहा है।
मंडे टेस्ट में मिराई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंपर कमाई कर डाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के चौथे दिन तेजा सज्जा स्टारर मिराई का कारोबार कितने करोड़ का रहा है।
मंडे को शॉकिंग रहा मिराई का कलेक्शन
अक्सर देखा जाता है कि ओपनिंग वीकेंड के बाद ज्यादातर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिलती है। लेकिन मिराई के मामले में ऐसा कुछ खास नजर नहीं आया है और इस वॉरियर थीम वाली फिल्म ने सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ को मजबूत रखा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के चौथे दिन तेजा सज्जा की मिराई ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.68 करोड़ का धांसू कलेक्शन करके दिखाया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
जो ये बताने के लिए काफी है कि मिराई का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। वीक डे में किसी भी फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा वाकई असरदार माना जाता है। ऐसे में मिराई के मेकर्स इस बिजनेस नंबर को देखकर वास्तव में खुशी में फूले नहीं समा रहे होंगे।
फोटो क्रेडिट- एक्स
12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली मिराई को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जो इसके कलेक्शन की बड़ी वजह माना जा रहा है। मालूम हो कि बॉलीवु़ड फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने भी तेजा सज्जा की इस फिल्म में पैसा लगाया है। ऐसे में बतौर निर्माता करण जौहर को भी अब मिराई से फायदे का सुगंध आना शुरू हो गई होगी।
मिराई का कुल कलेक्शन
तेजा सज्जा की मिराई के कुल कलेक्शन के बारे में जानने के लिए आइए एक नजर फिल्म की अब तक की नेट कमाई के ग्राफ पर डालते हैं-
-
पहला दिन- 13 करोड़
-
दूसरा दिन- 15 करोड़
-
तीसरा दिन-16.6 करोड़
-
चौथा दिन- 5.68 करोड़
-
कुल- 50.42 करोड़
यह भी पढ़ें- 3 दिन में 4135 करोड़ रुपये कमाई... 2 घंटे 35 मिनट की एक्शन थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस पर तांडव, कलेक्शन उड़ा देगा होश
यह भी पढ़ें- Mirai Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 'चमकी' फिल्म, कुछ नया और धांसू देखना है तो बेस्ट ऑप्शन है 'मिराई'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।