Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 दिन में 4135 करोड़ रुपये कमाई... 2 घंटे 35 मिनट की एक्शन थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस पर तांडव, कलेक्शन उड़ा देगा होश

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:38 PM (IST)

    अभी तक लग रहा था कि द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स (The Conjuring Last Rites) ही सितंबर महीने की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म निकलेगी लेकिन एक नई फिल्म ने तो इसका 10 दिन का कारोबार सिर्फ तीन दिन में ही समेट दिया है। भारत में भी नई एक्शन थ्रिलर का दबदबा है।

    Hero Image
    इस एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर किया धांसू कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर महीने में कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन बहुत कम लोगों ने अपनी छाप छोड़ी। इस बीच एक फिल्म ने दबे पांव आकर बॉक्स ऑफिस पर इतना जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है कि वह इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल हो गई है। यह न बागी 4 (Baaghi 4) है और ना ही द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स (The Conjuring Last Rites)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म एक्शन थ्रिलर जॉनर की है और तीन दिन पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह जानकर आपको 440 वोट का झटका लगेगा कि इस फिल्म ने मात्र तीन दिन के अंदर 4 हजार करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। इसने दुनियाभर में ही नहीं, बल्कि भारत में भी अपना जादू चलाया है। जिस दिन यह फिल्म रिलीज हुई, उसी दिन भारत में पांच फिल्में आईं, मगर मजाल है कोई भी एक्शन थ्रिलर को पछाड़ पाई हो।

    जापानी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

    यह फिल्म है जापानी सिनेमा की फिल्म डेमन स्लेयर इन्फिनिटी कैसल फाइनल (Demon Slayer Infinity Castle Final)। यह फिल्म सिनेमाघरों में 12 सितंबर को रिलीज हुई। भारत में डेमन स्लेयर के साथ-साथ मिराई (Mirai), दशावतार, किशकिंधपुरा, हीर एक्सप्रेस और एक चतुर नार जैसी फिल्में रिलीज हुईं। मगर इसने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की। विदेशी मूवी होने के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 13.25 करोड़ रुपये रहा। इस कमाई से यह अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली विदेशी एनिमेटेड मूवी बन गई है।

    यह भी पढ़ें- The Conjuring 4 Collection: बागी 4-द बंगाल फाइल्स से आगे निकली द कॉन्ज्यूरिंग 4, संडे को कर डाली धांसू कमाई

    Demon Slayer Infinity Castle Final

    Photo Credit - IMDb

    वर्ल्डवाइड द कॉन्ज्यूरिंग की भी निकली बाप

    भारत में डेमन स्लेयर इन्फिनिटी कैसल फाइनल का टोटल कलेक्शन तीन दिन में 42.97 करोड़ रुपये पहुंच गया है, लेकिन सबसे शॉकिंग इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन है। सैकनिल्क के मुताबिक, इस जापानी एनिमेटेड मूवी ने दुनियाभर में अब तक 4135 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जबकि 10 दिन में द कॉन्ज्यूरिंग (वर्ल्डवाइड- 2625 करोड़) भी इतना नहीं पहुंच पाई है। ओवरसीज में डेमन स्लेयर का कलेक्शन 2170 करोड़ रुपये है। भारत में फिल्म का ग्राफ कैसा है, जाानिए यहां...

    • पहला दिन - 13.25 करोड़
    • दूसरा दिन - 13.25 करोड़
    • तीसरा दिन - 14.5 करोड़

    अब देखना होगा कि मंडे टेस्ट में जापानी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर पाती है या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Collection Day 10: वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ा 'टाइगर', कमाई देख मेकर्स भी हुए हैरान