Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mili Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई की मोहताज हो रही है 'मिली', जाह्नवी की फिल्म का हुआ बुरा हाल

    Mili Collection Day 5 जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए लगातार तरस रही है। मलयालम फिल्म के हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर के अभिनय की भले ही तारीफ हो रही हो लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म पाई-पाई को तरस गई है।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    mili box office collection day 5 Janhvi Kapoor and sunny kaushal tuesday earnings read full report. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mili Box Office Collection Day 5: जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' के ट्रेलर को जिस तरह का ऑडियंस रिस्पांस मिला था, उसे देखकर यही लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ हुआ और थिएटर में ये फिल्म अब दर्शकों के लिए तरस गई है। बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' का हाल बेहाल हो गया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई जुटाकर कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं। बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के लिए मंगलवार का दिन भी कुछ खास नहीं रहा और रिलीज के पांचवें दिन पर ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांचवें दिन जाह्नवी कपूर की 'मिली' ने की टोटल इतनी कमाई

    जाह्नवी कपूर की फिल्म को शुरुआत से ही कटरीना कैफ की फोन भूत और सोनाक्षी की फिल्म डबल एक्स एल के साथ बॉक्स ऑफिस पर जंग लडनी पड़ रही है। ये तीनों ही फिल्में चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जाह्नवी की 'मिली' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5 लाख, दूसरे दिन 62 लाख, तीसरे दिन 64 लाख और चौथे दिन 29 लाख का बिजनेस किया। पांचवें दिन यानि की मंगलवार को हॉलिडे का थोड़ा भी प्रॉफिट इस फिल्म को नहीं हुआ और अपने रिलीज के पांचवें दिन पर इस फिल्म ने सिर्फ 34 लाख का ही बिजनेस किया और अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.39 करोड़ तक हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

    मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली'

    जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम मूवी 'हेलन' का हिंदी रीमेक है। मिली बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी गति से चल रही है, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों का ये कहना है कि ये एक्टिंग के महत्व से जाह्नवी के करियर की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा विक्की कौशल के भाई सनी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Mili Collection Day 4: दो करोड़ कमाने तक भी 'मिली' की हालत हुई खराब, टिकट विंडो पर दर्शकों के लिए तरसी फिल्म

    यह भी पढ़ें: Mili Box Office Weekend Collection: 'मिली' की बॉक्स ऑफिस पर हालत टाइट, वीकेंड पर इतने करोड़ में सिमटी फिल्म