Mili Collection Day 4: दो करोड़ कमाने तक भी 'मिली' की हालत हुई खराब, टिकट विंडो पर दर्शकों के लिए तरसी फिल्म
Mili Box Office Collection जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं। इसकी कहानी ट्रेलर में जितनी रिफ्रेशिंग लग रही थी उतनी सिनेमाघरों में दर्शकों को नहीं लग रही। कम से कम मूवी के आंकड़े तो यही कहते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Mili Box Office Collection: जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया था। मूवी के ट्रेलर को देख यह उम्मीद जताई गई थी कि बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन जिस कछुए की चाल से इसकी कमाई की रफ्तार आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि दर्शकों को मिली की कहानी जानने में कुछ खास उत्सुकता नहीं है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं और अब तक के आंकड़े कुछ इस तरह हैं।
चौथे दिन 'मिली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नवंबर के पहले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं रही। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन 60 लाख तक की कमाई की। तीसरे दिन यह मूवी सिर्फ 64 लाख रुपये अपने खाते में जुटा सकी। जाहिर है कि वीकेंड पर फिल्म के आंकड़े ऐसे रहे हैं, तो आगे इसका इजाफा तेजी से होने की उम्मीद कम दिख रही है।
फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। रिलीज के अपने पहले सोमवार को फिल्म अपना दम तोड़ती दिखी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन महज 35 लाख का कलेक्शन किया है। इस लिहाज से फिल्म की कुल कमाई दो करोड़ रुपये के आसपास पहुंचती है।
मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है 'मिली'
जानकारी के लिए बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली मलयामल फिल्म 'हेलेन' का रीमेक है। हिंदी में इसे मुथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म को प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं। 30 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल का अभिनय भी देखने को मिलेगा।
क्या है 'मिली' की कहानी
यह फिल्म मिली नौडियाल नाम की लड़की की कहानी को दिखाता है, जिसका कैरेक्टर जाह्नवी कपूर ने प्ले किया है। वह परिवार चलाने के लिए रेस्टोरेंट में काम करती है। एक दिन अचानक फ्रीजर में बंद हो जाने की वजह से उसका कुछ भी पता नहीं चलता। उसे ढूंढने के लिए उसका लवर (सनी कौशल) और उसके पिता जमीन आसमान एक कर देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।