Mahavatar Narsimha Box Office Day 23: कूली-वॉर 2 पर भारी पड़ी महावतार नरसिम्हा, शनिवार को कमाई से हिलाया बॉक्स ऑफिस
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 23 भगवान विष्णु के चौथे अवतार पर बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा रिलीज के बाद से ही धमाकेदार कमाई कर रही है। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है। फिल्म के कारोबार पर वॉर 2 (War 2) और कूली (Coolie) के तूफान का भी असर नहीं पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्या एक्शन, क्या रोमांस... कई बार बिना किसी ए-लिस्टर स्टार्स के भी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जलजला ले आती हैं कि उनके आगे सब फीके पड़ जाते हैं। पिछले 22 दिनों से महावतार नरसिम्हा का भी यही हाल है। सैयारा आई, वॉर 2 और कूली रिलीज हुई, लेकिन कोई भी इस एनिमेटेड फिल्म का बाल भी बांका नहीं कर पाई। इस मूवी ने दो हफ्ते के बाद भी धमाकेदार कलेक्शन से हर किसी को दंग कर दिया है। अब 23 वें दिन भी फिल्म की कमाई होश उड़ाने वाली है।
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड पौराणिक फिल्म है जो न केवल इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार है, बल्कि हाइएस्ट रेटेड मूवी भी बन गई है। फिल्म को IMDb से 9.3 रेटिंग मिली है। बिना किसी प्रमोशन के भी इस फिल्म की कमाई हर दिन चौंका रही है।
वॉर 2 - कूली से नहीं डरी महावतार नरसिम्हा
महावतार नरसिम्हा ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये से खाता खोला था, लेकिन उसके बाद जो कमाई बढ़ी, वो हैरान करने वाला था। तीसरे दिन कमाई में 106 प्रतिशत उछाल आया, वहीं दूसरे शनिवार को 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ऐसे ही वीकेंड-नॉन वीकेंड में फिल्म नोट छाप रही है। 14 अगस्त को वॉर 2 (War 2) और कूली (Coolie) रिलीज हुई और यह फिल्में भी महावतार नरसिम्हा को पीछे नहीं कर पाई हैं।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 19: भारतीय बाजार में एनिमेटेड फिल्म का दबदबा, शुभ रहा मंगल
महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने 23वें दिन यानी शनिवार को 3.82 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) का कारोबार कर लिया है। यह सिर्फ मॉर्निंग और दोपहर के शोज के आंकड़े हैं। अभी इवनिंग और नाइट शोज के मिलाकर फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। बीते दिन यानी 15 अगस्त को मूवी ने 7 करोड़ से ज्यादा कमाया था।
- पहला वीक - 44.75 करोड़
- दूसरा वीक - 73.4 करोड़
- तीसरा वीक - 70.2 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन - 200 करोड़ (शुरुआती आंकड़े हैं)
यह भी पढ़ें- Box Office: Coolie और वॉर 2 के आगे सीना ताने खड़ी रही एक एनीमेटेड फिल्म, सैयारा के भी छूटे पसीने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।