Mahavatar Narsimha Collection Day 19: भारतीय बाजार में एनिमेटेड फिल्म का दबदबा, शुभ रहा मंगल
Mahavatar Narsimha Collection 25 जुलाई को रिलीज हुए एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर लिया है और अभी भी इसके कलेक्शन में कोई खास कमी नहीं आई है। जानिए कितना रहा फिल्म के 19वें दिन का कलेक्शन?

एंटरटेनमेट डेस्क, नई दिल्ली। अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित पॉपुलर एनिमेटेड महाकाव्य 'महावतार नरसिम्हा'लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अपनी शानदार सफलता जारी रखते हुए फिल्म ने भारतीय एनीमेशन के लिए नए मानक स्थापित कर दिए हैं।
बढ़ रहा है एनिमेटेड फिल्म का कारोबार
25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में महज 1 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्म वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत लगातार बच्चों और बड़ों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है। फिल्म अलग-अलग भाषाओं के दर्शकों को आकर्षित कर रही है। हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 2डी और 3डी में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शाती है कि कैसे घरेलू बाजार उच्च-गुणवत्ता वाली एनिमेटेड कहानियों में तेजी से दिलचस्पी ले रहा है।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection: पूरी दुनिया में बजा महावतार नरसिम्हा का डंका, ऐतिहासिक रही 17वें दिन की कमाई
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ़्ते में प्रवेश कर चुकी है। वैसे तो वीकडे पर महावतार नरसिम्हा की कमाई धीमी पड़ गई। सोमवार को फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन मंगलवार को इसकी कमाई ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी और फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से 19 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 180.90 करोड़ के पास पहुंच गया है।
200 करोड़ का कलेक्शन करेगी फिल्म
अगर फिल्म यही पेस बनाए रखती है तो बहुत जल्द इसका कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंच सकता है। महावतार नरसिम्हा ने यह साबित कर दिया है कि एनिमेटेड कंटेंट भारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छा जॉनर साबित हो सकता है।
फिल्म की कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं में से एक सबसे सशक्त भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कहानी कहती है।
दूसरा हफ्ता - 73.4 करोड़ रुपये
15वां दिन - 7.5 करोड़ रुपये
16वां दिन - 20.25 करोड़ रुपये
17वां दिन- 23.5 करोड़ रुपये
18वां दिन - 5.25 करोड़ रुपये
19वां दिन - 6 करोड़ रुपये
कुल- 180.90 करोड़
वर्ल्डवाइड कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
इसके अलावा, महावतार नरसिम्हा ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस कन्नड़ फिल्म ने 18 दिनों में, दुनिया भर में कुल 221.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 13.1 करोड़ रुपये विदेशी बिक्री से आए हैं। तमिल भाषा की इस फिल्म में एक मजबूत आध्यात्मिक श्रद्धा का आधार है। फिल्म का प्रोडक्शन होम्बेल फिल्म्स ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।