Maa Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर काजोल की 'मां' का जलवा! 7वें दिन नोटों की हुई बारिश
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब चर्चा में है। अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में काजोल अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि सातवें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बी टाउन के ज्यादातर सभी पॉपुलर कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया है। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी पुरानी फिल्मों की चर्चा भी अक्सर चलती है। इन दिनों एक्ट्रेस की हालिया रिलीज मां चर्चा में बनी हुई है। दर्शकों से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है।
अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मां फिल्म की खूब चर्चा चल रही है। इसमें काजोल का किरादर अपनी ऑनस्क्रीन बेटी को बचाने के लिए हर तरह की मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार हो जाता है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले। सिनेमाघरों में इसे देखने वाले लोगों ने काजोल के काम की सराहना की है। शैतान की दुनिया को दिखाने वाली यह फिल्म आपको पलक झपकाने का समय नहीं देगी। इससे पहले भी ज्यादातर सभी फिल्मों में काजोल अपने किरदार की जरूरत को बखूबी निभा चुकी हैं। खैर, अब चर्चा उनकी हालिया रिलीज मूवी को हो रही है।
काजोल की फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया। सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों को इसने बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी। ओपनिंग डे पर मां मूवी ने 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा कमाई की। चौथे दिन के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट का दौर शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें- Maa Vs Kannappa Box Office Day 5: मां की शक्ति या कन्नप्पा की भक्ति, मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर हुई किसकी जीत?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक काजोल की मां ने 1.03 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि सुबह तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। गुरुवार के हिसाब से कमाई को कम नहीं माना जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी होती है या नहीं।
मां फिल्म की कुल कमाई कितनी हुई?
दिग्गज एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां को बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों से टक्कर मिल रही है। इसके कारण कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो सात दिनों के अंदर मूवी ने भारत में 26.03 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 50 करोड़ क्लब में जगह कब तक बना पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।