Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Vs Kannappa Box Office Day 5: मां की शक्ति या कन्नप्पा की भक्ति, मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर हुई किसकी जीत?

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:28 PM (IST)

    जून के महीने के आखिरी दिनों में दो बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 27 जून को एक तरफ जहां काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां रिलीज हुई तो वहीं दूसरी तरफ प्रभास और अक्षय कुमार की पैन इंडिया रिलीज कन्नप्पा ने दस्तक दी। दोनों में से कौन सी फिल्म फिलहाल आगे चल रही है चलिए देखते हैं।

    Hero Image
    मां या कन्नप्पा मंगलवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जून का महीने की शुरुआत थिएटर में कई बड़ी फिल्मों से हुई थी। एक तरफ जहां कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ ने जहां जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया, तो वहीं हाउसफुल 5 की रफ्तार अभी भी तेज है। इन दोनों ही फिल्मों के तकरीबन 14 दिन बाद आमिर खान सितारे जमीन पर लेकर हाजिर हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारे जमीन पर भी बॉक्स ऑफिस पर हर दिन एक अच्छी कमाई का रिकॉर्ड कायम कर रही है। हालांकि, जुलाई का अंत होते-होते दो बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर हुई। काजोल की मां और अक्षय-प्रभास की फिल्म कन्नप्पा, ये दोनों ही फिल्में 27 जून को थिएटर में आई थीं। मां और कन्नप्पा में से कौन सी फिल्मन फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आगे चल रही है, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    काजोल की 'मां' ने चार दिनों में टोटल कितने करोड़ कमाए

    काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। फिल्म ने शुक्रवार को 4.65 करोड़ से ओपनिंग ली। मूवी का शनिवार को कलेक्शन बढ़ा और फिल्म ने 6 करोड़ तक सिंगल डे में कमाए। रविवार को तो फिल्म की कमाई में काफी उछाल आया और मूवी ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया।

    यह भी पढ़ें: Maa Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर काजोल की 'मां' का धमाका, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन!

    Photo Credit- Imdb

    हालांकि, सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई और 'मां' 2.50 कमा पाई, लेकिन मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर काफी उछाल देखने को मिला। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां ने सिंगल डे पर मंगलवार को तकरीबन 2.85 करोड़ तक का कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 23 करोड़ पहुंच चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड मूवी ने 27.7 करोड़ कमाए है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 3.8 करोड़ तक का बिजनेस किया। 

     बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कन्नप्पा  मां   हिंदी कमाई मंगलवार 
    वर्ल्डवाइड  34.5 करोड़ 27.7 करोड़  - 
    ओवरसीज  4.3 करोड़ रुपए 3.8 करोड़
    इंडिया नेट 27.36 करोड़ 23 करोड़ 

    मां - 2.85 करोड़

    कन्नप्पा- 40 लाख

    इंडिया ग्रॉस 30.2 करोड़ रुपए 23.9 करोड़

    मां से आगे निकली अक्षय कुमार-विष्णु मंचू की कन्नप्पा

    तमिल-हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में भले ही कन्नप्पा का जादू न चला हो, लेकिन ओरिजिनल भाषा में इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुए इस फिल्म को 5 दिन हो चुके हैं। तेलुगु में मंगलवार को कन्नप्पा ने 1.26 करोड़ का बिजनेस किया है, तो वहीं हिंदी में फिल्म के खाते में महज सिंगल डे में 40 लाख आए हैं। 

    Photo Credit- X Account

    हिंदी में कन्नप्पा का कलेक्शन अभी तक 3.3 करोड़, तेलुगु में 22.66 करोड़, तमिल में 60 लाख, कन्नड़ में 22 लाख और मलयालम में 58 लाख का हुआ है। इन सभी भाषाओं को मिलाकर अक्षय कुमार की कन्नप्पा ने इंडिया में नेट कलेक्शन  27.36 करोड़ और वर्ल्डवाइड 34.5 करोड़ तक की कमाई कर ली है। अगर कन्नप्पा की कमाई सिर्फ हिंदी में देखी जाए तो इस फिल्म से अच्छा प्रदर्शन काजोल की फिल्म 'मां' कर रही है। 

    यह भी पढ़ें: Kannappa Collection Day 4: मंडे टेस्ट में छा गए विष्णु मांचू! कन्नप्पा पर चौथे दिन हुई नोटों की बारिश