Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Box Office Collection Day 2: शनिवार को दोगुनी रफ्तार से हुई 'मां' की कमाई, काजोल की फिल्म पर खूब बरसे नोट

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 08:59 AM (IST)

    Maa Box Office Collection Day 2 काजोल की हॉरर थ्रिलर फिल्म मां ने पहले दिन अच्छा कारोबार किया था। कन्नप्पा (Kannappa) के साथ क्लैश होने के बावजूद काजोल की मूवी पहले दिन अच्छी ओपनिंग करने में सफल रही थी। अब जानते हैं कि इस फिल्म ने दूसरे दिन क्या कारनामा किया है।

    Hero Image
    मां का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maa Box Office Collection Day 2: पिछले कुछ सालों का डाटा उठाकर देखा जाए तो मालूम पड़ता है कि हॉरर फिल्मों का बाजार काफी बढ़ा है, खासकर हॉरर-कॉमेडी मूवीज का। हाल ही में, काजोल भी हॉरर मूवी लेकर आईं लेकिन उनकी फिल्म का कॉमेडी जॉनर के साथ कोई मेल नहीं है। वह एक माइथो हॉरर थ्रिलर लेकर आई हैं। यह काजोल के करियर की पहली हॉरर मूवी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल स्टारर मां का निर्देशन हॉरर मूवीज बनाने वाले निर्देशक विशाल फुरिया ने किया है जो इससे पहले छोरी-छोरी और बाली जैसी तमाम हॉरर सस्पेंस थ्रिलर मूवीज बना चुके हैं। अब मां मूवी के लिए भी उनके निर्देशन को खूब सराहा जा रहा है। काजोल की मां को दर्शक या क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है।

    पहले दिन कन्नप्पा से नहीं डरी मां

    काजोल स्टारर मां 27 जून 2025 को विष्णु मंचू की पौराणिक फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) के साथ सिनेमाघरों में पहुंची। कन्नप्पा के लाख बज के बावजूद मां के कलेक्शन पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। पहले दिन इस फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। अब शनिवार को कमाई ने बड़ा यूटर्न मारा है।

    यह भी पढ़ें- Maa Collection Day 1: काजोल की 'मां' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका! पहले दिन हुई शानदार कमाई

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    दूसरे दिन बढ़ी मां की कमाई

    सैकनिल्क के मुताबिक, काजोल की मां ने दूसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में लंबी छलांग लगाई है। इस फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस लिहाज से फिल्म ने अभी तक टोटल कलेक्शन 10.65 करोड़ रुपये कर लिया है। जब शनिवार को कमाई में इतनी बढ़ोतरी देखी गई तो उम्मीद है कि रविवार को भी यह धमाल मचा देगी। हालांकि, यह आंकड़े सिर्फ अनुमानित हैं। मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल डाटा अनाउंस नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें- Kuberaa Collection: 'कन्नप्पा' की आंधी में चुपके से धनुष ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी सुनामी, 8 दिन में रचा इतिहास