Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    L2 Empuraan Box Office Day 5: मंडे टेस्ट में एल2- एम्पुरान ने मारी बाजी, 5वें दिन बदल डाला कमाई का समीकरण

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 11:40 PM (IST)

    L2 Empuraan Box Office Collection Day 5 साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार मोहनलाल (Mohanlal) की लेटेस्ट फिल्म एल2 एम्पुरान इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। जिसकी बदौलत पर बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच मंडे टेस्ट में मलयालम मूवी एल2 एम्पुरान ने हैरान करने वाली कमाई करके दिखाई है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर एल2 एम्पुरान की धाक (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। L2 Empuraan Day 5 Collection: मौजूदा समय में सिनेमाघरों में साउथ सिनेमा की तरफ से मेगा सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की लेटेस्ट मूवी एल2 एम्पुरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर (Sikandar) की रिलीज के बाद भी एल2 एम्पुरान का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी बदौलत रिलीज के 5वें दिन इस मलयालम मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाला कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंडे टेस्ट के आधार पर एल2 एम्पुरान की परफॉर्मेंस कैसी रही है।

    5वें दिन एल2 एम्पुरान ने कमाए इतने करोड़

    मलयालम सिनेमा में बतौर एक्टर मोहनलाल का कद काफी ऊंचा है। फैंस को उनकी फिल्मों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बीते 27 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली उनकी नई फिल्म एल2 एम्पुरान को लेकर सिनेप्रेमियों में काफी क्रेज नजर आ रहा है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, यही कारण है, जो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एल2 एम्पुरान धमाकेदार कारोबार कर रही है।

    ये भी पढे़ं- Sikandar Worldwide Collection Day 1: सिकंदर ने आते ही बदला गणित, Empuraan के सामने बनाया पहले दिन बड़ा रिकॉर्ड

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को एक्शन थ्रिलर एल2 एम्पुरान ने 11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो वीक डे की तुलना में काफी असरदार है। माना जा रहा था कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमना खान (Salman Khan) की सिकंदर की रिलीज और ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद एल2 एम्पुरान के लिए शानदार कमाई करना चुनौती होगा। 

    लेकिन 5वें दिन ठीकठाक कारोबार कर मोहनलाल की मूवी ने इस चुनौती को बड़े आराम से पार कर लिया है। गौर किया एल2 एम्पुरान के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं को मिलाकर अब तक ये मूवी की कमाई का आंकड़ा 70 करोड़ के पास पहुंच गया है, उम्मीद है कि इस वीक में ये फिल्म 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू लेगी।

    एल 2 एम्पुरान कलेक्शन ग्राफ

         दिन    कलेक्शन
       पहला दिन   21 करोड़
       दूसरा दिन   11.1 करोड़
       तीसरा दिन   13.25 करोड़
       चौथा दिन   13.65 करोड़
       पांचवां दिन    11 करोड़
         टोटल    70 करोड़

    मालूम हो कि एल2 एम्पुरान में मोहनलाल के अलावा सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अहम भूमिका को अदा किया है। 

    ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection Day 4: सिकंदर को मिली की एल2-एम्पुरान से टक्कर, संडे को कर डाली धुंआधार कमाई