Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    L2 Empuraan Collection Day 4: सिकंदर को मिली की एल2-एम्पुरान से टक्कर, संडे को कर डाली धुंआधार कमाई

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 11:15 PM (IST)

    L2 Empuraan vs Sikandar आज सिनेमाघरों में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई है। लेकिन इस मूवी को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की एल2- एम्पुरान से कड़ी टक्कर मिली है और संडे को कमाई के मामले में इस मलयालम फिल्म ने भाईजान की सिकंदर (Sikandar) को टक्कर दी है। आइए जानते हैं कि एल2 एम्पुरान ने कितने नोट छापे हैं।

    Hero Image
    एल 2 एम्पुरान और सिकंदर (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। L2: Empuraan Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में साउथ और बॉलीवुड के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की एक्शन थ्रिलर फिल्म एल2- एम्पुरान को टक्कर देने के लिए आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मूवी सिकंदर रिलीज हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन कमाई के मामले में सिकंदर पर दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है और एल2- एम्पुरान भाईजान की लेटेस्ट मूवी पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। 

    एल2- एम्पुरान ने संडे को कर डाला कमाल

    27 मार्च को एल2- एम्पुरान को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया। धमाकेदार एडवांस बुकिंग कलेक्शन के जरिए ये साफ हो गया था कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल कर देगी। ओपनिंग वीकेंड के आखिरी दिन मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमार स्टारर इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    ये भी पढ़ें- 'फिल्में नफरत नहीं फैलातीं...', L2 Empuraan पर बवाल मचने के बाद Mohanlal का पहला रिएक्शन आया सामने

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जो फिल्म के पिछले दिनों की कमाई की तुलना में असरदार आंका जा रहा है। इसके साथ ही अब एल-2 एम्पुरान का नेट कलेक्शन 60 करोड़ के करीब पहुंच गया है, जो ओपनिंग वीकेंड के हिसाब से काफी शानदार माना जा रहा है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी गवाही फिल्म की इनकम दे रही है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सिर्फ मलयालम भाषा ही नहीं बल्कि कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी मोहनलाल की एल2- एम्पुरान अपनी दावेदारी पेश कर रही है। माना जा ये भी जा रहा है कि रिलीज के पहले सप्ताह से पहले ये फिल्म आसानी से 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है।

    एल2- एम्पुरान कलेक्शन ग्राफ

         दिन     कलेक्शन
       पहला दिन  21 करोड़
       दूसरा दिन  11.1 करोड़
       तीसरा दिन  13.25 करोड़
       चौथा दिन  15 करोड़
          कुल  60 करोड़

    सिकंदर को मिली एल2- एम्पुरान की टक्कर

    ईद के खास मौके पर 30 मार्च यानी आज सिकंदर (Sikandar) को थिएटर्स में रिलीज किया गया है। रिलीज के पहले दिन सलमान खान की फिल्म 26 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही है। लेकिन इसके बावजूद भाईजान की ये मूवी रविवार को कमाई के मामले में एल2- एम्पुरान से ज्यादा आगे नहीं पहुंच सकी है। 

    ये भी पढ़ें- 2 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली L2 Empuraan में CBFC की दखलअंदाजी, 17 कट के साथ हटाए गए ये सीन्स