'फिल्में नफरत नहीं फैलातीं...', L2 Empuraan पर बवाल मचने के बाद Mohanlal का पहला रिएक्शन आया सामने
मलयालम एक्शन-थ्रिलर फिल्म एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) इस वक्त चर्चा में है। वजह फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं बल्कि विवाद है। गुजरात दंगों से जुड़े सीन्स की वजह से फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। अब आखिरकार 64 साल के अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) ने एम्पुरान के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2019 की सुपरहिट फिल्म लूसिफर का दूसरा पार्ट एल2 एम्पुरान रिलीज हो गई है और इसने फिल्मी गलियारों में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। राजनेता भी फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। केरल बीजेपी चीफ राजीव चंद्रशेखर ने फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग भी कर देती थी।
मोहनलाल (Mohanlal) स्टारर एल2 एम्पुरान का विवाद इतना बढ़ गया कि मेकर्स को 17 सीन कट करने पड़े। अब आखिरकार अभिनेता ने इस हंगामे पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर एम्पुरान के विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और फैंस से माफी मांगी है।
एम्पुरान के विवाद पर बोले मोहनलाल
मोहनलाल ने एल2 एम्पुरान के विवाद पर कहा, "मुझे पता चला है कि लूसिफेर फ्रैंचाइज के दूसरे पार्ट एम्पुरान के एक्सप्रेशन में उभरे कुछ राजनीतिक-सामाजिक विषयों ने मेरे कई प्रेमियों को बहुत निराश किया है। एक कलाकार होने के नाते यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचार या धर्म के प्रति नफरत नहीं फैलाती है। इसलिए मुझे और एम्पुरान की टीम मेरे फैंस को हुई मानसिक पीड़ा के लिए ईमानदारी से खेद है।"
यह भी पढ़ें- L2 Empuraan Worldwide Collection: मोहनलाल की फिल्म ने तो मचा दी तबाही, 48 घंटे के अंदर कर ली इतनी तगड़ी कमाई
मोहनलाल ने पोस्ट में आगे कहा, "मुझे यह एहसास है कि जिम्मेदारी हम सभी की है जिन्होंने फिल्म के लिए काम किया है, हमने मिलकर फिल्म से ऐसे हिस्सों को अनिवार्य रूप से हटाने का फैसला किया है। मैंने पिछले चार दशकों से आप लोगों में से एक बनकर अपना सिनेमाई जीवन जिया है। आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है। मेरा मानना है कि मोहनलाल इससे बढ़कर कुछ नहीं है।"
एल2 एम्पुरान पर क्यों हो रहा है विवाद?
फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जो 2002 के गुजरात दंगों से मिलते-जुलते हैं। इन दृश्यों को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। कुछ लोगों ने तो फिल्म को हिंदू विरोधी तक बताया है, और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। राजनीतिक दलों ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया है। विवाद बढ़ने के बाद ही फिल्म से 17 सीन्स हटाए गए हैं जो अगले हफ्ते से दिखाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।