2 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली L2 Empuraan में CBFC की दखलअंदाजी, 17 कट के साथ हटाए गए ये सीन्स
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 3 दिनों में ही इसने शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। मगर इस बीच मूवी के कई सीन्स पर विवाद भी हो रहा है। बढ़ते विवाद के बाद कई सीन्स पर कट लगाने का फैसला भी लिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan Box Office) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। मूवी ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई थी। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। रिलीज के बाद फिल्म को देखने भारी तादाद में लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। मगर अब मूवी विवादों में घिरती नजर आ रही है। कई लोगों ने तो मेकर्स पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगा दिया है।
विवाद के बाद फिल्म में लगाए जाएंगे 17 कट्स
पृथ्वीराज सुकुमारन पर हिंदुओं विरोधी होने और प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया गया। इसी कड़ी में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी ने फिल्म में कथित गुजरात दंगों के सीन को दिखाए जाने पर एक्शन लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, CBFC ने मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल2: एम्पुरान’ में 17 बदलाव करने का आदेश दिया है।
Photo Credit- Instagram
रिपोर्ट में आगे सूत्रों का हवाला से बताया गया है कि सीबीएफसी के आदेश के बाद, केरल में सीबीएफसी के कार्यालय ने फिल्म का रिव्यू लिया और टीम से संपादन के लिए कहा। अगर L2: Empuraan का संशोधित संस्करण सोमवार तक दिया जाता है, तो फिल्म को अगले कुछ दिनों में स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Day 3 Worldwide Collection: मोहनलाल की फिल्म ने रचा इतिहास, विदेशों में हुई कमाई से किया हैरान
एल2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। खबर लिखे जाने तक रिलीज के तीसरे दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 13.62 करोड़ की कमाई की है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो Bollymoviereviewz.com के मुताबिक, तीसरे दिन मूवी ने दुनियाभर में 28 से 30 करोड़ की कमाई की है। वहीं मूवी का कुल कलेक्शन 128.75 करोड़ हो गया है।
Photo Credit- Instagram
तीन पार्ट में बनी मोहनलाल ‘लुसिफर’
‘एल 2: एम्पुरान’ ट्राइलॉजी यानी 3 पार्ट वाली फिल्म है जिसका अभी दूसरा पार्ट रिलीज किया गया है। साल 2019 में आई ‘लूसिफर’ ट्राइलॉजी का पहला पार्ट थी, जो ब्लॉकबस्टर हुई थी। बता दें, ‘एल 2: एम्पुरान’ से पहले पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन 8.95 करोड़ रुपये कमाए थे। इससे पहले ‘लूसिफर’ ने 6.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं अब सिकंदर भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।