Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स को Sikandar की रिलीज के साथ लगा बड़ा झटका, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आएगी भारी गिरावट?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 30 Mar 2025 10:37 AM (IST)

    सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर (Sikandar) सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज हो गई है। फैंस मूवी की रिलीज का इंतजार काफी समय से कर रहे थे। अब मूवी सिनेमाघरों में पहुंच गई हैं जिसको लेकर हर कोई एक्साइटेड है। मगर इस बीच मेकर्स के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

    Hero Image
    सिकंदर को सिनेमाघरों में पहुंचते ही लगा बड़ा झटका (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sikandar Leaked Online: सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar Online) की चर्चा हो रही है। मूवी देखने वाले लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। 30 मार्च को ईद के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, रिलीज से पहले ही भाईजान और फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लग गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

    ऑनलाइन पाइरेसी की शिकार हुई सिकंदर

    ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म के लीक होने की खबर पर एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। कोमल नाहटा ने बताया कि रिलीज से एक दिन पहले यानी 29 मार्च को यह फिल्म लीक हो गई। पोस्ट में उन्होंने लिखा,

    "थिएट्रिकल रिलीज से पहले किसी फिल्म का लीक हो जाना किसी प्रोड्यूसर के लिए एक बुरे सपने की तरह है। दुर्भाग्य से यही कल (शनिवार) शाम साजिद नाडियाडवाला की ‘सिकंदर’ के साथ हुआ।"

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Day 3 Worldwide Collection: मोहनलाल की फिल्म ने रचा इतिहास, विदेशों में हुई कमाई से किया हैरान

    600 साइट्स से फिल्म हटाने का दिया आदेश

    कोमल नाहटा ने पोस्ट में बताया कि प्रोड्यूसर ने अधिकारियों को फिल्म को 600 साइट्स से हटाने का आदेश दिया था। हालांकि, इसके बावजूद मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। हर बार किसी भी बड़ी फिल्म की रिलीज के वक्त पाइरेसी के मामले सामने आते हैं। मगर ‘सिकंदर’ रिलीज से पहले ही पाइरेसी का शिकार हो गई है, जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

    Photo Credit- X

    जब कोई फिल्म पाइरेसी का शिकार होती है, तो इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ता है। सबसे ज्यादा नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ता है, क्योंकि फिल्म को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। कुछ समय पहले यह दावा किया गया था कि ‘सिकंदर’ को बनाने के लिए मेकर्स ने तकरीबन 400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

    ‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट

    ए आर मुरुगॉदास के निर्देशन में बनी सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा कई मशहूर कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। कुछ लोग तो इसे अभिनेता के करियर की तीसरी हिट फिल्म बता रहे हैं, इससे पहले ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ को लोगों ने खूब प्यार दिया था।

    ये भी पढ़ें- Sikandar X Review: सलमान खान की फिल्म हिट है या फ्लॉप? फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने सुना दिया फैसला