Kantara Vs KGF 2: जल्द 'केजीएफ 2' को धूल चटाएगी 'कांतारा', ऋषभ शेट्टी ने की 'रॉकी भाई' को पटखनी देने की तैयारी
Kantara Vs KGF 2 कांतारा को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब तो ऋषभ शेट्टी जल्द ही यश की KGF 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Box Office Collection: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं। फिल्म के विशालकाय कलेक्शन को देखकर लग रहा था कि इसका रिकॉर्ड इस साल तो टूटने से रहा। लेकिन एक दूसरी कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने ठान लिया है कि वो 'केजीफ 2' का दंभ तोड़कर रहेगी। ऋषभ शेट्टी बस कुछ ही कदम दूर हैं रॉकी भाई को पटखनी देने से।
KGF 2 को पछाड़ने में जुटी 'कांतारा'
एक्टर, डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी और सप्तमी गौड़ा स्टारर फिल्म 'कांतारा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हुई थी, इसके साथ ही हिंदी सहित अन्य भाषाओं में फिल्म को 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। रिलीज के इतने दिन बाद भी 'कांतारा' की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। मात्र 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। 'कांतारा' अब यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के बिजनेस को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में है।
कन्नड़ में कमाए इतने करोड़
यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' ने दुनियाभर में 1250 करोड़ के आसपास का केलक्शन किया था। इस फिल्म ने सिर्फ कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था। तो वहीं Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक 'कांतारा' ने इसका पीछा करते हुए 152.90 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। ऐसे में 'केजीएफ 2' के कर्नाटक कलेक्शन को मात देने के लिए 'कांतारा' को केवल 2.10 रुपये की और कमाई करनी होगी। फिल्म की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा भी जल्द पार हो जाएगा।
बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का धमाल
बता दें कि कांतारा को हिंदी में रिलीज हुए 29 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने इतने दिनों में सिर्फ वर्जन से 71 करोड़ रुपये की कमाई की है। शुक्रवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके साथ ही फिल्म का पांचवा हप्ता शुरू हो चुका है पर इसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।