Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे अमिताभ बच्चन को हिट फिल्में देने वाले राकेश कुमार, भावुक हुए बिग बी ने कहा- 'एक-एक कर सब छोड़ जा रहे'

    Rakesh Kumar Death फिल्म इंडस्ट्री से बीते कुछ वर्षों में कई दिग्गज कलाकारों की डेथ हुई है। 10 नवंबर को याराना नटवरलाल जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर राकेश कुमार का निधन हो गया। उनकी मृत्यु पर अमिताभ बच्चन ने इमोशनल पोस्ट लिखा है।

    By Jagran NewsEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 13 Nov 2022 11:41 AM (IST)
    Hero Image
    Amitabh Bachchan Mourns Loss of Filmmaker Rakesh Kumar

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan on Death of Rakesh Kumar: दिग्गज निर्देशक राकेश कुमार का 81 की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। उन्होंने 10 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। राकेश कुमार डायरेक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी थे। मुंबई के अंधेरी में रविवार शाम उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई है। राकेश कुमार के निधन पर अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी ने अपने ब्लॉग में राकेश कुमार के साथ बिताए कुछ पलों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे राकेश कुमार छोटी शुरुआत से शिखर तक पहुंचे थे। ब्लॉग में राकेश कुमार के लिए भावुक पोस्ट लिख अमिताभ ने बताया कि वह सबसे दयालु व्यक्ति थे। उनके साथ बिग बी की कुछ मीठी यादें हैं और उसी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह शायद अपने दोस्त के अंतिम संस्कार में जाने से भी हिचकिचाएंगे।

    दिवंगत राकेश कुमार को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन

    अमिताभ बच्चन ने दिवंगत राकेश कुमार के लिए ब्लॉग में भावुक कर देने वाली कुछ बातें लिखीं। उन्होंने लिखा, 'एक-एक कर सब चले जाते हैं। लेकिन राकेश कुमार जैसे कुछ लोग ऐसी छाप छोड़ जाते हैं, जिसे भूलना या मिटा पाना मुश्किल होता है। फिल्मों को डायरेक्ट करने का उनका सेंस, स्क्रीनप्ले और लेखन की जानकारी और तुरंत किसी भी बदलाव पर काम करने की कला अद्भुत थी। 'नट्टू' और 'याराना' की शूटिंग के दौरान की गई मस्ती, अपने काम में पूरा विश्वास रखना और बड़ी सहजता के साथ हमें ऑड डे पर शूटिंग से ब्रेक देना, जिससे कि हम रिलेक्स रहते थे।'

    कहानी और फिल्मों से कई लोगों को बना दिया प्रमुख

    अमिताभ ने लिखा, 'राकेश कुमार ऐसे व्यक्ति थे जो इस उनके साथ काम करने वाले कलाकारों को किसी भी तरह की असुविधा का ख्याल रखते थे। मैं उनके अंतिम संस्कार में जाने से हिचकिचा रहा हूं क्योंकि मैं राकेश को इस तरह नहीं देख पाउंगा। आपने कहानी और फिल्म के लिए अपने अभिनव विचारों के साथ हम में से कई लोगों को प्रमुख बना दिया, राकेश, आपको हमेशा याद किया जाएगा।'

    अमिताभ बच्चन के साथ बनाई कई सुपरहिट फिल्में

    राकेश कुमार की गिनती अमिताभ बच्चन के अजीज दोस्तों में होती थी। उन्होंने बिग बी के साथ चार सुपरहिट फिल्में बनाई थीं, जिसमें 'याराना' 'नटवरलाल' मुख्य रूप से शामिल है। इन फिल्मों ने बिग बी के करियर में चार चांद लगा दिया था। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss में अर्चना गौतम की दोबारा एंट्री पर शॉक हुए साजिद खान, भड़कीं प्रियंका ने कहा- शिव को भी बाहर निकालो

    यह भी पढ़ें: Aryan Khan ने शाहरुख की फिल्म से किया है डेब्यू, किंग खान के लाडले को लेकर फेमस है ये बातें