Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss में अर्चना गौतम की दोबारा एंट्री पर शॉक हुए साजिद खान, भड़कीं प्रियंका ने कहा- शिव को भी बाहर निकालो

    Bigg Boss 16 बिग बॉस के घर में पिछले दिनों भयंकर लड़ाई देखने को मिली। अब आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे जिसमें से एक ट्विस्ट अर्चना गौतम को लेकर दिखाया जाएगा। वहीं साजिद खान और टीना दत्ता को सबसे बड़ा शॉक लगने वाला है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Sajid Khan Archana Gautam and Priyanka Chahar from Bigg Boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में पिछले कुछ दिनों में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। पहले दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस में हर दिन रिश्ते बनते-बिगड़ रहे हैं। हाल ही में सबसे ज्यादा हंगामा तब हुआ जब अर्चना गौतम को घर से बेघर कर दिया गया। सोशल मीडिया पर अर्चना की वापसी को लेकर फैंस ने खूब हंगामा किया। फैंस की इस डिमांड को पूरा करते हुए अर्चना गौतम को लेकर बिग बॉस ने बड़ा फैसला सुनाया है। शनिवार का वार में सलमान खान ने अर्चना गौतम और शिव ठाकरे को फटकार लगाई। साथ ही वोटिंग कराई कि कौन-कौन अर्चना को वापस घर में देखना चाहता है। इसी आधार पर अर्चना की घर वापसी पर फैसला सुनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना को देख शॉक हुए साजिद-टीना

    आज रात ऑन एयर होने वाले बिग बॉस के एपिसोड में सलमान खान घर वालों के साथ-साथ व्यूवर्स को बड़ा झटका देने वाले हैं। रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अर्चना गौतम, बिग बॉस के घर में एंट्री ले रही हैं। अर्चना जैसे ही एंट्री लेती हैं, साजिद खान और टीना दत्ता का मुंह उतर जाता है। इसका प्रोमो जारी किया गया है।

    प्रोमो में देखा जा सकता है कि अर्चना बिग बॉस के घर में वापस आ गई हैं। उनकी एंट्री पर 'बबली बदमाश है' का गाना भी बज रहा है। अर्चना के आने से साजिद को सबसे ज्यादा शॉक लगता है। वो घर के बाकी कुछ सदस्यों से कह रहे हैं- वो हद पार करेगी, कहीं न कहीं। इस पर निमृत जवाब दे रही हैं 'लेट्स वेट एंड वॉच। यही तो मजा है।'

    शिव ठाकरे से हुई थी लड़ाई

    बीते दिनों शिव ठाकरे से हुई अर्चना गौतम की लड़ाई के बाद उन्हें सलमान ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। लड़ाई में अर्चना ने शिव का गला पकड़ा लिया था, जिसे फिजिकल वायलेंस मानकर उन्हें निकाल दिया गया। हालांकि, अर्चना के सपोर्ट में आईं प्रियंका चाहर ने उनका साथ दिया। प्रोमो में प्रियंका यह कहती दिख रही हैं कि अगर गलत करना गलत है, तो गलती को उकसाने वाला भी गलत है। शिव को भी बाहर निकाला जाना चाहिए।

    बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना की वापसी पर सबसे ज्यादा खुशी प्रियंका चाहर के चेहरे पर देखने को मिलेगी। वहीं सलमान, शिव ठाकरे को फटकार लगाएंगे कि उन्होंने एक पॉलिटिकल पार्टी का नाम लेकर और बाहर की दुनिया का मुद्दा उठाकर अर्चना को उकसाया।

    यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan: जया बच्चन को पीरियड्स के दौरान आउटडोर शूटिंग में होती थी शर्मिंदगी, कहा- झाड़ियों के पीछे...

    यह भी पढ़ें: Sajid Khan: एक और मॉडल ने लगाए साजिद खान पर गंभीर आरोप, कहा- '5 मिनट तक घूरता रहा मेरे प्राइवेट पार्ट'