KGF 2 के ठीक 6 महीने बाद आयी 'कांतारा' हिंदी बेल्ट में मचा रही धमाल, जानें- दोनों फिल्मों में क्या है कनेक्शन?
Kantara Box Office in Hindi Belt कांतारा का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है और उन्होंने फिल्म में लीड रोल भी निभाया है। कांतारा इस साल की सबसे सरप्राइजिंग फिल्मों में से एक है। फिल्म सिर्फ माउथ पब्लिसिटी के दम पर चली है।
नई दिल्ली, जेएनएन। 14 अप्रैल को कन्नड़ सिनेमा की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जो रिकॉर्ड बनाया, वो अभी तक नहीं टूटा है, जबकि इस दौरान आमिर खान, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतर चुकी हैं। तोड़ना तो दूर की बात है, कोई हिंदी फिल्म इन रिकॉर्ड्स के पास तक फटक नहीं सकी है।
अब, कांतारा भी हिंदी बेल्ट में चमत्कार दिखा रही है और सधी हुई रफ्तार से आगे बढ़ रही है। 50 करोड़ के पड़ाव पर पहुंच रही कांतारा की हिंदी पट्टी में कामयाबी अद्भुत है। केजीएफ 2 के ठीक छह महीने बाद 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंची कांतारा हिंदी ने सिर्फ 1.27 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
यह भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office- ऋतिक-सैफ की फिल्म ने अब तक की कितनी कमाई, निर्माताओं ने दिया पूरा हिसाब
एक प्रोडक्शन हाउस की फिल्में हैं केजीएफ 2 और कांतारा
साल 2022 की ये दोनों फिल्में स्टार कास्ट, बजट और मेकिंग के लिहाज से बिल्कुल अलग हैं, मगर इनको जोड़ने वाली कड़ी है वो प्रोडक्शन हाउस, जिसने केजीएफ 2 और कांतारा का निर्माण किया है। यह प्रोडक्शन हाउस है होम्बेल फिल्म्स, जो इस साल के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस के तौर पर सामने आया है। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पिछले तीन प्रोजेक्ट्स से होम्बेल फिल्म्स ने 2000 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया है। इनमें केजीएफ 2 और कांतारा भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के लिए अक्टूबर रहा ठंडा, बॉक्स ऑफिस पर गिरा बड़ी-बड़ी फिल्मों का पारा
पैन इंडिया रिलीज हुई यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर केजीएफ 2 ने 53.95 करोड़ की धांसू ओपनिंग हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ली थी और 434 करोड़ का नेट कलेक्शन सिर्फ हिंदी वर्जन से किया। ऐसी सफलता इससे पहले सिर्फ राजामौली की बाहुबली 2- द कन्क्लूजन ने 2017 में देखी थी, जिसके हिंदी वर्जन ने 500 करोड से अधिक कलेक्शन किया था और यह आज भी एक रिकॉर्ड है।
केजीएफ 2 और कांतारा के बाद सालार
होम्बले फिल्म्स की अगली फिल्म 'सालार' है, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और 2023 में रिलीज होगी। सालार का निर्देशन भी केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ही कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।