Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने रचा इतिहास, अब US में भी की छप्पर फाड़ कमाई

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 08:26 AM (IST)

    Kantara Box Office Collection Day 23 कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। प्रशांत नील और यश स्टारर दो ब्लॉकबस्टर KGF फिल्मों के बाद कांतारा हाल ही में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है।

    Hero Image
    Kantara Box Office Collection day 23, Rishabh Shetty

    नई दिल्ली, जेएनएन।Kantara Box Office Collection Day 23: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत, लोक कथाओं पर आधारित फिल्म 'कांतारा' हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रशांत नील और यश स्टारर दो ब्लॉकबस्टर केजीएफ सीरीज फिल्मों के बाद यह फिल्म हाल ही में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है। इसके साथ ही फिल्म के स्टोरी लाइन की जमकर तारीफ हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांतारा ने रचा इतिहास

    'कांतारा' अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर डॉलर में 1 मिलियन कमाने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है। एंटरटेनमेंट ट्रैकर रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके बार में शेयर किया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि '#KGFChapter2 के बाद, #कांतारा दूसरी फिल्म बन गई है जिसने यूएसए में 1 मिलियन क्लब में प्रवेश किया है'।

    तीन हफ्ते में कमाए इतने करोड़

    एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk.com के अनुसार, 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के तीन हफ्तों बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 156 करोड़ रुपये है। बता दें कि इसी दिन सिनेमाघरों में ऋतिक और रोशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा, इसके साथ ही मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियिन सेलवन- 1 आई थी। इन दोनों ही फिल्मों की हालत सिनेमाघरों में पस्त चल रही है।

    14 अक्टूबर को हिंदी में हुई रिलीज

    बता दें कि 30 सितंबर को 'कांतारा' सिर्फ कन्नड़ में रिलीज की गई थीं। फिल्म को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला की इसके मेकर्स ने कांतारा को अन्य भाषाओं में भी रिलीज करने का फैसला किया। कांतारा का हिंदी डब संस्करण 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में, तमिल और तेलुगु संस्करण 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में और मलयालम संस्करण 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया।

    कंगना रनोट ने जमकर की तारीफ

    'कंगना' रनोट ने 'कांतारा' और ऋषभ शेट्टी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। उन्होंने एक वीडियो अपलोड करके कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद वो कांप रही थीं। उन्हें 'कांतारा' से बाहर निकलने में अभी 1 हफ्ते का समय लगेगा। कंगना के साथ-साथ 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी की काफी प्रशंसा की है।

    यह भी पढ़ें

    Malaika Arora Birthday: बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने मिरर सेल्फी के साथ मलाइका को किया विश, कहा- तुम बस मेरी रहना

    RRR के तूफान से दहला जापान, मिली सबसे बेस्ट ओपनिंग, पढ़ें कितना रहा कलेक्शन और क्या हैं रिएक्शन