Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannappa Worldwide Collection: दुनियाभर में चला शिव भक्त का जादू, दो दिन में कन्नप्पा ने कर डाली धुआंधार कमाई

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 02:00 PM (IST)

    Kannappa Worldwide Collection Day 2 साउथ सिनेमा की तरफ से लेटेस्ट पेशकश के तौर पर हाल ही में विष्ण मांचू स्टारर फिल्म कन्नप्पा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। कमाई के मामले में अब तक इस मूवी ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और वर्ल्डवाइड भर-भर कर नोट छापे हैं।

    Hero Image
    कन्नप्पा ने कर डाली बंपर कमाई (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लेटेस्ट रिलीज के तौर पर साउथ सिनेमा के अभिनेता विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की फिल्म कन्नप्पा सिनेमाघरों में ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। इस माइथोलॉजिकल मूवी ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है, जिसकी वजह से कन्नप्पा शानदार तरीके से कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कन्नप्पा (Kannappa Collection) ने धूम मचा दी है और ग्लोबली बंपर नोट छापती दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं कि अब तक दो दिन इस मूवी ने दुनियाभर में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 

    दो दिन में कन्नप्पा का कलेक्शन

    27 जून को कन्नप्पा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की कहानी को बखूबी दिखाया है। शिव भक्त के अवतार में विष्णु मांचू ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है, जबकि अक्षय कुमार, प्रभास और मोहन लाल जैसे कलाकारों के कैमियो ने मूवी के रोमांच को और बढ़ाया है। ओपनिंग डे पर बेहतरीन कलेक्शन करने वाली कन्नप्पा ने शनिवार को भी कमाल दिखाया है। 

    ये भी पढ़ें- 'आपने मुझे इसे पसंद करने पर मजबूर...'Ram Gopal Verma ने की Vishnu Manchu की Kannappa की तारीफ, बोले- आंसू आ गए

    साउथ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर इस बात का जानकारी दी है कि विष्णु मांचू की इस मूवी ने रिलीज के दो दिन के भीतर पूरी दुनिया में 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जोकि काबिल-ए-तारीफ मानी जा रही है। 

    काजोल की सुपरनेचुलर हॉरर थ्रिलर मां के साथ क्लैश के बावजूद कन्नप्पा ने अपनी पकड़ ढीली नहीं की है और धमाकेदार तरीके से कमाई के मामले में ग्लोबली मंच पर मजबूत दावेदारी पेश की है। माना जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड तक ये मूवी आराम से 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। 

    कन्नप्पा की रोचक कहानी

    दरअसल फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव के अटूट शिव भक्त कन्नप्पा नयनार की कहानी को दिखाया गया है। लोक कथाओं के अनुसार उन्होंने शिव शंकर की भक्ति में लीन होकर अपने दोनों नैन चढ़ा दिए थे। भारत के आंध्र प्रदेश में इनकी काफी मान्यता मानी जाती है। इनके ही जीवन पर तेलुगु सिनेमा के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने कन्नप्पा फिल्म को बनाया है और एक रोचक कहानी से सिनेप्रेमियों को रूबरू कराया है। 

    ये भी पढ़ें- Kannappa Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार के कैमियो ने 'कन्नप्पा' में फूंकी जान, कमाई देखकर आप भी कहेंगे वाह!