Kannappa Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार के कैमियो ने 'कन्नप्पा' में फूंकी जान, कमाई देखकर आप भी कहेंगे वाह!
विष्णु मांचू की पौराणिक एक्शन फिल्म "कन्नप्पा" 27 जून, 2025 को रिलीज हुई है। यह फिल्म एक आदिवासी शिकारी की कहानी है जिसने भगवान शिव को अपनी आंखें दान की थीं। कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार जैसे सितारों के कैमियो हैं। फिल्म का बजट 200 करोड़ है। जानिए कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?
फिल्म कन्नप्पा का पहले दिन का कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की कन्नप्पा (Kannappa) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 27 जून, 2025 को रिलीज होने वाली इस पौराणिक एक्शन महाकाव्य ने धमाकेदार शुरुआत की है। ये एक मल्टी लैंग्वेज फिल्म है जिसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में एक साथ रिलीज किया गया।
क्या है कन्नप्पा की कहानी?
मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और अनुभवी मोहन बाबू द्वारा समर्थित, कन्नप्पा आदिवासी शिकारी की पौराणिक कहानी पर आधारित है, जिसने भगवान शिव को अपनी आंखें दान कर दी थीं। बता दें कि यह कोई आध्यात्मिक गाथा नहीं है, बल्कि इसमें हाई-स्टेक एक्शन, भव्य सेट और एक ऐसा कलाकारों का जबरदस्त संगम है जो सुर्खियां बटोर रहा है।
यह भी पढ़ें: Kannappa X Review: क्या 'भगवान शिव' का सबसे बड़ा भक्त 'कनप्पा' मचा पाया तांडव, दर्शकों ने किया पास या फेल?
एडवांस बुकिंग में किया अच्छा कलेक्शन?
कई बड़े नामों के साथ आपको कैमियो भी देखने को मिलेंगे जिसमें मोहन बाबू (विष्णु के पिता), प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार शिव के किरदार में नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कन्नप्पा धमाकेदार शुरुआत कर पाती है या नहीं।
कितना रहा ओपनिंग डे कलेक्शन
शुरुआती अनुमान था कि कन्नप्पा पहले दिन 10-12 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। लेकिन अगर सैकनिल्क के पहले दिन के अर्ली ट्रेंड्स देखें तो फिल्म ने 9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। एक तरफ से अगर हम अनुमान लगाएं तो ये 8 से 10 करोड़ के बीच हो सकता है।
इन फिल्मों से होगी टक्कर
विष्णु तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक पॉपुलर नाम हैं, लेकिन प्रभास की मौजूदगी से फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होने की उम्मीद है। हिंदी वर्जन की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार हैं, लेकिन फिल्म में उनका सिर्फ कैमियो है, इसलिए हम बंपर ओपनिंग की उम्मीद नहीं कर सकते। इसके अलावा हिंदी में कन्नप्पा को काजोल की 'मां' और आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' से कड़ी टक्कर मिलेगी।
सबसे अच्छा कहा किया परफॉर्म
फिल्म को सबसे अच्छी ओपनिंग तेलुगू भाषी क्षेत्रों में मिली है। बुक माई शो के आंकड़ों के अनुसार, मात्र 24 घंटों में 27,000 से अधिक टिकटें बिक गई थीं। कन्नप्पा को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। उस हिसाब से फिल्म को अपना कलेक्शन निकालने के लिए आने वाले दिनों में काफी अच्छा परफॉर्म करना पड़ेगा। वहीं काजोल की मां ने पहले दिन 3.21 करोड़ की ओपनिंग ली है।
यह भी पढ़ें: कन्नप्पा: जब ब्लॉकबस्टर सितारे एक साथ हों, तो सिनेमा बन जाता है इतिहास!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।