June 2023 Box Office Collection: 'आदिपुरुष' हो या 'जरा हटके जरा बचके' किसी भी फिल्म ने नहीं की धुआंधार कमाई
June Month Box Office Collection जून महीने में बॉक्स ऑफिस पर दो हिंदी फिल्में रिलीज हुई थी। खास बात ये है कि इन दोनों ने भी अपेक्षा के अनुरूप व्यापार नहीं किया था। जहां जरा हटके जरा बचके 75 करोड़ रुपये तो आदिपुरुष वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार करने में सफलता पाई है। जून महिना ठंडा ही रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। June 2023 Box Office Collection: जून महीने में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी और इंग्लिश में मिलाकर कुल पांच फिल्में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षा के अनुरूप व्यापार नहीं किया है। हालांकि, इनसे उम्मीदें बहुत अधिक थी।
स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स ने कितने करोड़ का व्यापार किया था?
1 जून को आईपीएल के सब खत्म होने के बाद स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय किया है। वहीं, यह फिल्म भारत में मात्र ₹50 करोड़ के लगभग ही व्यापार कर पाई है। इससे यह पता चलता है कि यह फिल्म भारत में दर्शकों को रास नहीं आई है।
जरा हटके जरा बचके का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?
इसके बाद 2 जून को विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थी। इसके पीछे कारण यह है कि फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे। वहीं, फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी दर्शकों को अच्छी लग रही थी। इसके बावजूद, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भारतीय बाजार में 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाने में अभी तक सफल नहीं हुई है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी इस आंकड़े को नहीं छुआ है। हालांकि, आदिपुरुष को मिले खराब रिव्यू के चलते इस फिल्म को लोग एक बार फिर देखने सिनेमाघरों में जाते नजर आ रहे हैं।
ट्रांसफार्मर: राइज ऑफ द बीस्ट ने कैसा प्रदर्शन किया है?
8 जून को हॉलीवुड की फिल्म ट्रांसफार्मर: राइज ऑफ द बीस्ट रिलीज हुई। इस फिल्म ने जहां वर्ल्ड वाइड 17 सौ करोड़ रुपये का व्यापार किया है। वहीं, भारत में इसने मात्र 40 करोड़ रुपये का व्यापार किया है। फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। इसके बावजूद यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में नाकाम साबित हुई है।
हॉलीवुड की फिल्म द फ्लैश का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल था?
15 जून को आदिपुरुष को टक्कर देने हॉलीवुड की फिल्म द फ्लैश रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपने रिलीज के तीसरे सप्ताह में वर्ल्ड वाइड 12 सौ करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, भारत में यह फिल्म अपेक्षा के अनुरूप कमाई नहीं कर पाई है। इस फिल्म ने भारतीय बाजार में मात्र 35 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?
16 जून को 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुई। इस फिल्म में प्रभास ने राघव की भूमिका निभाई है। वहीं, फिल्म में कृति सेनन ने जानकी की भूमिका निभाई है। फिल्म में सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था। फिल्म के डायलॉग और खराब वीएफएक्स चलते इस फिल्म को जमकर ट्रोल किया गया है। इसके चलते, इस फिल्म की पहले 3 दिनों के कमाई साढ़े 3 सौ करोड़ के लगभग रही। इसके बाद, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औंधे मुंह गिर गई है। इस फिल्म ने अब तक लगभग 400 करोड़ रुपये का ही व्यापार वैश्विक स्तर पर कर पाई है। वहीं, इस फिल्म को भारत में ही अधिक देखा जा रहा है। विदेशों में इसकी कमाई कम हुई है।
जून 2023 का महीना बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा है?
इस प्रकार जून का महीना बॉक्स ऑफिस पर ठंडा ही रहा है। एक भी फिल्म ऐसी नहीं थी, जिसने न सिर्फ अच्छा व्यवसाय किया हो, बल्कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता पाई हो। अगले हफ्ते कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा रिलीज हो रही है। वहीं, एक हॉलीवुड फिल्म इंडियाना जोंस द डायल ऑफ डेस्टिनी भी रिलीज हो रही है। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय करेगी। ऐसा ट्रेड पंडितों का भी मानना है। अब देखना यह है कि इस हफ्ते की शुरुआत कैसी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।