Spider-Man: Across The Spider-Verse Trailer: 10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म, इंडियन स्पाडर-मैन बनेगा यह एक्टर
Spider-Man Across The Spider-Verse स्पाइडर-मैन सीरीज की अब तक कई फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं। यह पहली बार होगा जब कोई हॉलीवुड मूवी 10 भाषाओं में रिलीज होगी वह भी एनिमेटेड वर्जन में। स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स का ट्रेलर सामने आ चुका है।
नई दिल्ली, जेएनएन। मार्वल एंटरटेनमेंट की मोस्ट फेमस 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की अगली मूवी 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। मेकर्स ने उनके इस इंतजार पर पूर्णविराम लगा दिया है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद ट्रेलर भी सामने आ चुका है, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं।
10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
जोआकिम डॉस सैंटोस के निर्देशन में बनी 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी। हॉलीवुड से आई यह पहली एनिमेटेड मूवी होगी, जो एक साथ 10 भाषाओं में रिलीज की जाएगी। सोनी पिक्चर्स द्वारा फिल्म के ट्रेलर की जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि इस मूवी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स' अमेरिकन सुपरहीरो मूवी है, जो कि मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है। यह फिल्म 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' का सीक्वल है, जिसके इंडियन स्पाइडर-मैन का नाम पवित्र प्रभाकर हैं। यह कैरेक्टर अभिनेता करण सोनी प्ले करेंगे।
View this post on Instagram
फैंस में दिखा उत्साह
'स्पाइडर-मैन' मूवी के इस एनिमेटेड वर्जन को लेकर इंडियन ऑडियंस में गजब का उत्साह है। फैंस ने 10 भाषा में फिल्म को रिलीज करने के लिए मेकर्स का धन्यवाद किया है। वहीं, एनिमेशन पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिला। एक ने लिखा, 'कमाल का एनिमेशन है। फिल्म को देखने का इंतजार नहीं होता।'
वहीं, कुछ यूजर्स को कैरेक्टर्स का एनिमेटेड वर्जन कुछ खास पसंद नहीं आया। एक फैन ने कमेंट किया कि डबिंग कितनी बेकार है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस फ्रेंचाइजी पहले स्पाइडर-मैन के अलावा में कोई कहानी नहीं है। सब कुछ टेक्नोलॉजी अप्रेड पर टिका है। न कोई भावनाएं हैं, न कोई ह्यूमर न ही कोई बेस।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।