Jolly LLB 3 Worldwide Collection: दुनियाभर में वकील साहब की जय-जयकार, विदेशों में जॉली एलएलबी 3 की तगड़ी कमाई
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर लीगल ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी-3 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। आते ही 11 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस कॉमेडी फिल्म की शुरुआत शुक्रवार को विदेशों में भी काफी अच्छी हुई है। पहले दिन जॉली एलएलबी 3 ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की नीचे देखिए आंकड़े

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jolly LLB 3 Box Office: लंबा इंतजार करवाने के बाद अक्षय कुमार की मूवी जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के आते ही बागी 4 (Baaghi 4) और द बंगाल फाइल्स का खाता बंद होने पर आ गया है।
इंडिया में शानदार शुरुआत करने वाली अक्षय कुमार-अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की कॉमेडी ड्रामा फिल्म को पहले दिन खूब सारी विदेशी ऑडियंस भी मिली। वर्ल्डवाइड इस फिल्म की 19 सितंबर को शुरुआत काफी अच्छी हुई है, तो चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में कौन से झंडे गाड़े हैं और कितने करोड़ मेकर्स के खाते में आए हैं।
पहले ही दिन दुनियाभर में बजाया डंका
जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग में ही काफी अच्छी कमाई कर ली थी। रिलीज से पहले कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा ने 4 करोड़ का बिजनेस किया था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जहां 12 करोड़ कमाकर उम्मीदों पर खरी उतरी, तो वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड तो धमाका ही कर दिया है।अक्षय-अरशद और सौरभ शुक्ला की ये जुगलबंदी इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन मूवी ने दुनियाभर में 15.25 करोड़ के आसपास की कमाई की है।
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: पहले दिन 'जॉली एलएलबी 3' ने उड़ाया गर्दा, इन फिल्मों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
ओवरसीज मार्केट की कमाई तो सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमानित अगर मूवी ने इंडिया में 12.75 करोड़ कमाए हैं, तो इस हिसाब से फिल्म की सिर्फ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कमाई 2.50 करोड़ से 3 करोड़ के बीच की हुई होगी।
वर्ल्डवाइड | 15.25 करोड़ |
इंडिया नेट | 12.75 करोड़ |
इंडिया ग्रॉस | 15.25 करोड़ |
शुक्रवार | 12.75 करोड़ |
कितना है जॉली एलएलबी 3 का बजट?
जॉली एलएलबी 3 के बजट की बात करें तो फिल्म तकरीबन 120 करोड़ के आसपास बनी है। मूवी की कहानी में जितनी कॉमेडी है, उतना ही बड़ा संदेश भी है। फिल्म की कहानी वकालत करने वाले कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा और मेरठ जगदीश त्यागी के इर्द-गिर्द घूमती है। जो खुद को असली जॉली बताते हैं और जज सुंदरलाल त्रिपाठी के लिए मुसीबत खड़ी करते हैं।
फिल्म में किसानों द्वारा आत्महत्या करने से लेकर उनकी प्रॉपर्टी पर कर्ज के नाम पर जबरन अपना हक जमाने जैसे बड़े मुद्दे को बड़ी सादगी से फिल्म में उतारा गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 X Review: कहानी दमदार या फिर ऑडियंस का जॉली एलएलबी 3 ने किया समय खराब! आ गई फैसले की घड़ी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।