Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3 vs Raid 2: 'अमय पटनायक' पर भारी पड़ गई दोनों जॉलियों की वकालत, कमाई में रेड 2 का पत्ता साफ

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    Jolly LLB 3 Collection Day 2 इन दिनों सिनेमाघरों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी की लेटेस्ट फिल्म जॉली एलएलबी 3 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अजय देवगन की इस साल की ब्लॉकबस्टर रेड 2 (Jolly LLB 3 vs Raid 2) को पछाड़ दिया है।

    Hero Image
    जॉली एलएलबी 3 और रेड 2 कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jolly LLB 3 को हाल ही में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रिलीज के पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करके इस मूवी ने ये साबित कर दिया है कि फैंस के इंतजार का फल वाकई मीठा निकला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं रिलीज के दूसरे दिन कमाई के मामले में जॉलीएलएलबी 3 ने इस साल आई अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म रेड 2 (Jolly LLB 3 vs Raid 2) को पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि आंकड़ों का समीकरण क्या कहता है। 

    जॉली एलएलबी 2 और रेड 2 की तुलना 

    अजय देवगन की रेड 2 को इस 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ये फिल्म 2025 की कमर्शियल तौर पर सबसे सक्सेसफुल मूवीज की लिस्ट में शुमार है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रेड पार्ट 2 ने रिलीज के दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.05 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि इसकी तुलना में अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 काफी अधिक कमाई करके दिखाई है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 2: दोनों जॉली ने मिलकर कर दी सबकी छुट्टी, दूसरे दिन किया धांसू कलेक्शन

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के दूसरे दिन जॉली एलएलबी 3 ने लगभग 20 करोड़ का कारोबार किया है। इस लिहाज से दूसरे दिन बिजनेस के मामले में कोर्टरूम ड्रामा रेड 2 पर भारी पड़ती हुई नजर आई है। हालांकि गौर किया जाए दो दिन के भीतर दोनों मूवीज की कुल कमाई की तरफ तो मुकाबला 32 करोड़ के हिसाब से बराबरी पर खड़ी हुई हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सिर्फ रेड 2 ही नहीं बल्कि जॉली एलएलबी 3 के जरिए अक्षय कुमार ने इस साल की अपनी पिछली फिल्मों में से एक केसरी चैप्टर 2 को भी मात दी है। माना जा रहा है कि जॉली एलएलबी 3 अक्की के इस साल की चौथी सफल फिल्म बन सकती है। 

    अक्षय कुमार का कमबैक ईयर

    बीते कुछ साल बतौर अभिनेता अक्षय कुमार के लिए सफल साबित नहीं हुए। लेकिन इस साल अपनी चौथी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के जरिए अक्की ने अपने मजबूत कमबैक की छाप छोड़ी है। इससे पहले 2025 में इनकी तीन और मूवीज रिलीज हुई हैं, जिनमें स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 के नाम शामिल हैं। ये तीनों फिल्में कमर्शियल तौर पर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही हैं। 

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Worldwide Collection: भाई साहब! दुनियाभर में दो जॉलियों ने मचाई लूटमार, कलेक्शन हुआ अपरंपार