Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jatt Nu Chudail Takri: ' योद्धा' और 'शैतान' की लड़ाई में 'चुड़ैल' मार गयी बाजी, पंजाबी फिल्म की हुई बंपर कमाई

    Jatt Nu Chudail Takri Box Office Collection सिनेमाघरों में इस वक्त दो बड़ी फिल्में योद्धा और शैतान ने बीच कमाई को लेकर जंग चल रही है। हालांकि इन दोनों फिल्मों के बीच सरगुन मेहता और गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म जट नु चुड़ैल टकरी को ऑडियंस का बेहद प्यार मिल रहा है। पॉजिटिव रिस्पांस के साथ-साथ पंजाबी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कमा रही है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 18 Mar 2024 01:26 PM (IST)
    Hero Image
    ' योद्धा' और 'शैतान' की लड़ाई में पंजाबी फिल्म जट नु चुड़ैल की शानदार कमाई/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jatt Nu Chudail Takri Box Office Collection: बीते हफ्ते 15 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ योद्धा ही नहीं रिलीज हुई, बल्कि पंजाबी फिल्म 'जट नु चुड़ैल टकरी' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। गिप्पी ग्रेवाल, सरगुन मेहता और रूपी गिल स्टारर कॉमेडी सुपरनैचुरल हॉरर पंजाबी फिल्म ने आते ही सिनेमाघरों में धमाका कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरगुन मेहता और गिप्पी ग्रेवाल स्टारर इस फिल्म को 'योद्धा' की तरह पूरे देशभर में रिलीज किया गया। ये पंजाबी फिल्म पंजाब के थिएटर में खूब तहलका मचा रही है।

    शैतान और योद्धा एक तरफ जहां आपस में अच्छी कमाई के लिए लड़ रहे हैं, तो वहीं पंजाब के सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। अब तक जट नु चुड़ैल टकरी ने कितने करोड़ की कमाई की है, चलिए जानते हैं।

    जट नु चुड़ैल टकरी ने कमाए इतने करोड़ रुपए

    सरगुन मेहता- गिप्पी ग्रेवाल और रूपी गिल की इस पंजाबी फिल्म को पंजाब में बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म के आगे वहां पर लोगों को न तो योद्धा नजर आ रही है और न ही अजय देवगन की फिल्म 'शैतान'। पहले दिन 'जट नु चुड़ैल टकरी' की ओपनिंग इंडिया में काफी स्लो हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Day 10: 'शैतान' के खौफ से थरथराया बॉक्स ऑफिस, वीकेंड पर 100 करोड़ के पार पहुंचा बिजनेस

    इस फिल्म ने शुक्रवार को 9 लाख रुपए पहले दिन कमाए थे, लेकिन बाद में शनिवार और रविवार को सरगुन मेहता की फिल्म को थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिली। शनिवार को फिल्म का बिजनेस काफी बढ़ा और गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) की फिल्म ने लगभग 1.3 करोड़ का सिंगल डे बिजेनस किया।

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पंजाबी फिल्म ने संडे को तकरीबन 1.7 करोड़ कमाई की। मूवी का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक कलेक्शन 3.9 करोड़ का हुआ है।

    दुनियाभर में 'जट नु चुड़ैल टकरी' का पहुंचा इतना कलेक्शन

    सरगुन मेहता(Sargun Mehta) गिप्पी ग्रेवाल और रूपी गिल स्टारर इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड भी कमाई बढ़ रही है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 4.6 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है।

    इस फिल्म को कम शोज मिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ये पंजाबी ऑडियंस का दिल जीत रही है। आपको बता दें कि फिल्म में सरगुन मेहता ने चुड़ैल का किरदार निभाया है।

    यह भी पढ़ें: Yodha Worldwide Collection Day 3: शैतान की चालबाजी में बुरी तरह फंसा 'योद्धा', दुनियाभर में इतनी सी कमाई