Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jabariya Jodi Box Office Collection Day 3: Sidharth और Parineeti की जोड़ी के सामने यह चुनौती

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2019 04:08 PM (IST)

    Jabariya Jodi Box Office Collection Day 3 फिल्म में सिद्धार्थ और परिणीति के साथ संजय मिश्रा अपारशक्ति खुराना और जावेद जाफरी जैसे कलाकारों की अहम भूमिका है।

    Jabariya Jodi Box Office Collection Day 3: Sidharth और Parineeti की जोड़ी के सामने यह चुनौती

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jabariya Jodi Box Office Collection Day 3: सिद्दार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी ने पहले दिन ठीक कमाई की थी लेकिन फिलहाल कमाई का ग्राफ कम है। 9 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार दो दिनों में कुल कमाई लगभग 7.15 करोड़ रुपये कर ली थी। तीसरे दिन को मिलाकर आंकड़ा लगभग 8 से 9 करोड़ के करीब पहुंच गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को पहले दिन हुई कमाई की बात करें तो इस ठीक कहा जा सकता है। पहले दिन फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये कमाये थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जबरिया जोड़ी बिहार राज्य के चर्चित पकड़वा विवाह पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ और परिणीति के साथ संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना और जावेद जाफरी जैसे कलाकारों की अहम भूमिका है। प्रशांत सिंह ने फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि प्रोडक्शन एकता कपूर ने किया है। पहले दिन की कमाई ठीक रही है लेकिन अभी फिल्म के पास वीकेंड के दो दिन शनिवार और रविवार बाकी हैं। इन दो दिनों में फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है। आपको बता दें कि पिछली कुछ फिल्में दोनों कलाकारों की अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। इसलिए इस फिल्म से उम्मीदें हैं। इससे पहले यह दोनों कलाकार हंसी तो फंसी में साथ नजर आ चुके हैं। 

    फिल्म के लिए यह सप्ताह कमाई के मामले में संघर्ष से भरा रहेगा। क्योंकि फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई है जब सिनेमाघरों में हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के कई ऑप्शंस दर्शकों के पास अवेलेबल हैं। ऐसे में जबरिया जोड़ी के सामने चुनौती है।  

    (नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)

    यह भी पढ़ें: Fast & Furious: Hobbs & Shaw Box Office Collection: 150 करोड़ के करीब पहुंची यह Hollywood Film

    यह भी पढ़ें: The Lion King Box Office Collection Day 24: Hollywood Movie ने 150 करोड़ का आंकड़ा किया पार

     

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner