Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat vs Baahubali Part 1: बाहुबली पर भी भारी पड़ा जाट का ढाई किलो का हाथ! 11वें दिन की कमाई में कर दी धुनाई

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:39 PM (IST)

    सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। 11वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं जाट ने बाहुबली द बिगनिंग (Jaat vs Baahubali Part 1) को भी पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों की कमाई में कितने करोड़ का अंतर रहा है।

    Hero Image
    जाट ने 11वें दिन बाहुबली को दी टक्कर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) करियर की शुरुआत से ही एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करते नजर आए हैं। हिंदी सिनेमा में उनकी पहचान एक्शन हीरो के तौर पर भी की जाती है। इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। क्रिटिक्स से फिल्म को सकारात्मक प्रक्रिया मिली। गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आए। उनके एक सीन पर ईसाई समुदाय ने नाराजगी जाहिर की। वहीं, प्रशंसकों को खलनायक की भूमिका में उनका काम तारीफ के लायक लगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाई के मोर्च पर सनी देओल और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर जाट अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। रिलीज के 11 दिनों बाद भी सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मजबूत पकड़ बना चुकी है और कई चर्चित फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। 11वें दिन जाट ने प्रभास की हिट फिल्म की कमाई को मात दे दी है।

    बाहुबली पर भारी पड़ा जाट 

    प्रभास की हिट फिल्मों का जिक्र होगा, तो बाहुबली (Baahubali) का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सिनेमा लवर्स ने इस मूवी को भरपूर प्यार दिया, लेकिन जाट फिल्म की कमाई का सामना बाहुबली पार्ट 1 नहीं कर पाई। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सनी पाजी की फिल्म बाहुबली से काफी आगे निकल गई।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 11: केसरी 2 के सामने सीना तान खड़ा जाट! संडे की कमाई में दे डाली कड़ी टक्कर

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दिन यानी रविवार को सनी देओल की फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ की कमाई की, जो बाहुबली: द बिगनिंग से ज्यादा है। बता दें कि प्रभास की हिट फिल्म ने 11वें दिन महज 3.80 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में दोनों की तुलना करने पर परिणाम निकलता है कि रविवार को जाट का पलड़ा दर्शकों के प्यार के मामले में भारी रहा है।

    कलेक्शन डे जाट फिल्म बाहुबली पार्ट 1
    11वें दिन का कलेक्शन 5 करोड़  3.80 करोड़

    जाट फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसकी कमाई का आंकड़ा 74.4 करोड़ के पास पहुंच चुका है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी आगामी दिनों में कितने करोड़ के क्लब में शामिल होती है। इसके साथ ही, बॉलीवुड की किन अन्य हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती है। 

    ये भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection Day 11: बन गया जाट का काम! Kesari 2 के सामने संडे को नहीं टेके घुटने, पूरा होगा सपना?