Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Collection Day 20: ये क्या हुआ! Jaat के कलेक्शन में बड़ा बदलाव, मंगलवार की कमाई सुनकर लगेगा तगड़ा झटका

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 09:21 PM (IST)

    गदर 2 के बाद सनी देओल की जाट से भी फैंस को काफी उम्मीद थी। ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास लिखेगी। सनी देओल-रणदीप हुड्डा की जाट की शुरुआत हुई भी काफी अच्छी तरीके से थी। हालांकि 20वां दिन आते-आते जाट को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा झटका लगा है क्योंकि फिल्म का कलेक्शन डामाडोल हो गया।

    Hero Image
    जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-20/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार्स की बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर है। एक तरफ जहां सनी देओल अपनी जाट लेकर 10 अप्रैल को आए, तो वहीं अक्षय कुमार की केसरी 2 एक हफ्ते बाद ही रिलीज हो गई। बुलडोजर बने सनी देओल की 'जाट' की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो काफी ताबड़तोड़ तरीके से हुई थी। हालांकि, अब जाट की गड्डी का पेट्रोल खत्म होने लगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संडे को दो करोड़ के आसपास कमाई करने वाली जाट के कलेक्शन में मंगलवार को अचानक ही बड़ा बदलाव देखने को मिला। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन अचानक ही धड़ाम हो गया। सोमवार के बाद अब 'जाट' के अर्ली बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, तो चलिए बिना देरी किए फटाफट से उन पर एक नजर डालते हैं: 

    जाट का बॉक्स ऑफिस पर मंगल भारी 

    सनी देओल- रणदीप हुड्डा और सैयामी खेर की इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने 18 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। यहां तक कि अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को भी ये आगे नहीं बढ़ने दे रही थी। हालांकि, अब पासा बिल्कुल पलट गया है, क्योंकि केसरी 2-ग्राउंड जीरो और फुले की बॉक्स ऑफिस पर मौजूदगी में जाट का कलेक्शन मंगलवार को बुरी तरह से गिरा है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 19: बॉक्स ऑफिस पर चलेगा 'जाट' का राज! मंडे टेस्ट में भी बजा सनी देओल की फिल्म का डंका

    संडे को 2 करोड़ कमाने वाली जाट की सोमवार को ही कमाई करोड़ों से लाखों में आ गिरी थी। मंडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तकरीबन 67 लाख तक का कलेक्शन किया था और मंगलवार को ये कमाई और भी ज्यादा गिर चुकी है। सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, सनी देओल की जाट ने मंगलवार को सिर्फ 47 लाख रुपए तक की कमाई की है। हालांकि, ये अर्ली आंकड़े हैं और सुबह तक इसमें थोड़े बदलाव आ सकते हैं। 

    jaat box office day 20

    Photo Credit- Instagram

    जाट की कमाई पर ग्रहण लगाने आ रही है ये बड़ी फिल्म

    सनी देओल-रणदीप हुड्डा की जाट की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात की जाए, तो इस फिल्म ने इंडिया में नेट  86.09 करोड़ का कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 114.35 करोड़ के आसपास है। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में सिर्फ 14 करोड़ तक का बिजनेस किया है। 

    jaat box office collection day 20

    Photo Credit- Instagram

    अक्षय कुमार-अनन्या पांडे तो पहले से ही जाट के रास्ते का रोड़ा बनी हुई थी, लेकिन अब सनी देओल की फिल्म की राह में कांटे बिछाने के लिए अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' भी 1 मई को सिनेमाघरों में आ रही है। जिसकी वजह से इस मूवी का करोड़ की कमाई में लौटना थोड़ा मुश्किल है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Collection Day 18: जाट के बुलडोजर में नहीं लग रहा ब्रेक, 18वें दिन गियर बदलकर किया कमाल