Jaat Collection Day 18: जाट के बुलडोजर में नहीं लग रहा ब्रेक, 18वें दिन गियर बदलकर किया कमाल
Jaat Box Office Collection Day 18 जाट साल 2025 की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो गोपीचंद मालिनेनी द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आए। फिल्म में उनके रोल की काफी ज्यादा तारीफ भी हुई। इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया है। जानिए इसका कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जाट बॉक्स ऑफिस पर अपनी स्थिर और मजबूत पकड़ के साथ राज कर रही हैं। धीमी शुरुआत होने के बावजूद, फिल्म ने बाद में गति पकड़ी और बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही है। फिल्म ने 11वें दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि फिल्म ने तीसरे हफ़्ते में अपनी पकड़ खो दी, लेकिन अब ये स्काई फोर्स के घरेलू कलेक्शन को पार करने की कोशिश कर रही है, जो 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक बनकर उभरी है।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर
जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। इसमें रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसांद्रा, उर्वशी रौतेला, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, बबलू पृथ्वीराज जैसे कलाकार भी नजर आए। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जबकि इसका निर्माण टीजी विश्व प्रसाद, नवीन यरनेनी, वाई. रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री, ज़ी स्टूडियो के प्रोडक्शन बैनर के तहत किया है।
यह भी पढ़ें: Jaat Worldwide Collection: सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर चला बुलडोजर! विदेशों में करारे नोटों से नहाया जाट
विदेश में भी जाट का आतंक
जाट ने 17वें दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपए कमाए, जिससे दुनिया भर में इसका कुल कलेक्शन 111.75 करोड़ रुपए हो गया। 16वें दिन की तुलना में 17वें दिन दुनियाभर में फिल्म के कलेक्शन में करीब 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, जब इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए कमाए थे। 18वें दिन यानी रविवार को फिल्म के कलेक्शन में वृद्धि हो सकती है। यह दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 2 से 2.5 करोड़ रुपये के बीच की कमाई कर सकती है।
कितना रहा 18वें दिन का कलेक्शन?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते 61.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन ये आंकड़ा 19.1 करोड़ पहुंच गया। अब फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और लगातार कमाल कर रही है। 18वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो फिल्म 1.61 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है जोकि इतना कॉम्पटीशन होने के बावजूद एक अच्छा आंकड़ा है। फिल्म का कुल कलेक्शन 84.51 करोड़ हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।