Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Collection Day 19: बॉक्स ऑफिस पर चलेगा 'जाट' का राज! मंडे टेस्ट में भी बजा सनी देओल की फिल्म का डंका

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:00 PM (IST)

    बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो के तौर पर सनी देओल जाने जाते हैं। गदर 2 की सफलता के बाद सभी को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट का इंतजार था। 10 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिली हुई। क्रिटिक्स से बेहतर प्रतिक्रिया मिलने का असर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिला। इस बीच फिल्म के 19वें दिन का कलेक्शन (Jaat Collection Day 19) सामने आ चुका है।

    Hero Image
    जाट फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में सनी देओल का नाम शामिल है, जिनकी फिल्मों को देखने सिनेमा लवर्स थिएटर्स में जरूर पहुंचते हैं। गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित फिल्म जाट का रिलीज से पहले काफी क्रेज देखने को मिला। ओपनिंग डे पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। इसके बाद समय के साथ कमाई के मोर्चे पर फिल्म ने कई बार रफ्तार पकड़ी। इस बीच फिल्म का 19वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल के फैंस जाट को देखने नई रिलीज फिल्मों के बीच भी पहुंच रहे हैं। खासकर इस वीकेंड फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। आमतौर पर किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही लगाया जाता है। रणदीप हुड्डा और सनी देओल की फिल्म चर्चा में भी बनी हुई है। हाल ही में इसके एक चर्च वाले सीन पर विवाद खड़ा हुआ था। इसके बाद मेकर्स ने माफी मांगते हुए उस सीन को हटाने की बात कही। सनी देओल हमेशा की तरह इस बार भी हीरो के रोल में नजर आए हैं और उनके ढाई किलो के हाथ से रणदीप हुड्डा ने पंगा लिया है। विलेन राणातुंगा के रोल में रणदीप के काम की खूब सराहना की जा रही है। शायद ही कोई इस रोल की भूमिका को उनसे बेहतर ढंग से अदा कर पाता।

    जाट फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की जाट ने 18वें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया था। रविवार की छुट्टी का सीधा फायदा फिल्म को मिला। सोमवार को कमाई के आंकड़े में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली है, क्योंकि मंडे टेस्ट में आमतौर पर सभी फिल्मों का कलेक्शन घटता है।

    ये भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection Day 18: 'केसरी 2' को मात देकर घातक बने सनी देओल, 100 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

    रिलीज के 19वें दिन रणदीप और सनी देओल की जाट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खबर लिखे जाने तक 44 लाख का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, अभी तक कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 85.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    100 करोड़ क्लब में क्या जगह बना पाएगी फिल्म?

    सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म का नेट कलेक्शन 85 करोड़ के पार पहुंच चुका है। ऐसे में संभावना है कि फिल्म आगामी दो सप्ताह में 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना सकती है। हालांकि, आने वाले दिनों में रेड 2 और द भूतनी जैसी फिल्में रिलीज होंगी, जिससे फिल्म का कलेक्शन कम हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 18: जाट के बुलडोजर में नहीं लग रहा ब्रेक, 18वें दिन गियर बदलकर किया कमाल