Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Box Office: पहले दिन Sunny Deol की जाट ने उड़ाया गर्दा, 12 फिल्मों को रौंदकर हथिया लिया सिंहासन

    सनी देओल की जाट की शुरुआत गदर 2 की तरह बहुत धांसू तो नहीं हुई लेकिन पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही। सिकंदर के लिए मुसीबत बनकर आई जाट ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे में ही तकरीबन 12 फिल्मों का सूपड़ा साफ कर दिया है। कौन सी हैं वह 12 फिल्में जिसे जाट ने छोड़ा पीछे देखें लिस्ट

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    पहले ही दिन जाट ने 12 फिल्मों का किया सफाया/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमबैक हो तो सनी देओल जैसा। 90 के दशक में अपने एक्शन से विलेन मजा चखाने वाले सनी देओल को सालों बाद उसी अवतार में देखकर फैंस गदगद हो उठे हैं। पहले 'गदर-2' में कुल्हाड़ी चलाकर और अपनी 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'जाट' में ढाई किलो का हाथ चलाकर सनी देओल एक बार फिर से छा गए हैं। जाट उनकी पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है, जिसे पुष्पा 2 के निर्माताओं ने ही प्रोड्यूस किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 की तरह सनी देओल की 'जाट' पहले दिन डबल डिजिट में तो नहीं कमाई कर पाई, लेकिन फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी मिली। गुरुवार को इंडिया में 9 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करने वाली जाट ने फर्स्ट डे में ही 12 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। किन-किन को 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर दी पटखनी, नीचे देखें पूरी डिटेल: 

    इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर जाट ने जमाई धाक

    किसी भी मूवी के लिए उसका ओपनिंग कलेक्शन बहुत मायने रखता है, क्योंकि उससे ही फिल्म की आगे की तकदीर तय होती है। जाट की शुरुआत बहुत उम्दा नहीं, लेकिन उनकी पिछली फिल्मों की तुलना में काफी बेहतरीन तरीके से हुई है। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर 12 फिल्मों का हाल-बेहाल करके उन्हें ओपनिंग डे कलेक्शन में मात दे दी है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection Day 1: Sikandar के अरमानों पर जाट का चला 'बुल्डोजर', फर्स्ट डे Sunny Deol की फिल्म पास या फेल?

    jaat box office day 1

    Photo Credit- Instagram

    बॉलीवुड मूवीज रिव्यू.कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट ने जिन 12 फिल्मों को पीछे छोड़ा है, उनमें सभी 2025 में रिलीज फिल्में हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले शाहिद कपूर की देवा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी। उसके बाद जॉन अब्राहम की डिप्लोमेट, बैडएस रविकुमार, फतेह, इमरजेंसी, मेरे हसबैंड की बीवी, आजाद, लवयापा, क्रेजी, सुपरब्वॉय ऑफ मालेगांव, पिंटू की पप्पी, तुमको मेरी कसम, इन फिल्मों को जाट ने मात दे दी है।

    इन 12 फिल्मों से आगे निकला जाट

     2025 हिंदी फिल्म्स   ओपनिंग डे कलेक्शन 
    जाट  9 करोड़ 
    देवा  5.25 करोड़ 
    द डिप्लोमेट 4 करोड़ 
    बैडएस रविकुमार  3 करोड़ 
    फतेह  2.5 करोड़
    इमरजेंसी  2.25 करोड़
    मेरे हसबैंड की बीवी  2 करोड़ 
    आजाद  1.5 करोड़ 
    लवयापा  1.25 करोड़ 
    क्रेजी  90 लाख 
    सुपरब्वॉय ऑफ मालेगांव 50 लाख 
    पिंटू की पप्पी 20 लाख 
    तुमको मेरी कसम 15 लाख

    'जाट' के मन में रह गया ये मलाल? 

    इन 12 फिल्मों को तो जाट मात देकर आगे निकल गया, लेकिन वह सलमान खान की 'सिकंदर', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और 'छावा' का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं हुई। जनवरी में रिलीज स्काई फोर्स ने पहले दिन 11 करोड़, सिकंदर 26 करोड़ और छावा ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

    jaat box office

    Photo Credit- Instagram

    जाट की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने ऐसे खूंखार विलेन का किरदार अदा किया है, जो गांव वालों की नाक में दम करके रखता है। सनी देओल जो एक ट्रैवलर हैं, वह उसके आतंक से लोगों को बचाते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Jaat को मिला अन्ना का साथ, Suniel Shetty ने फिल्म की तारीफ करते हुए सनी देओल के लिए किया पोस्ट