Krrish 4 होगी अब तक की सबसे महंगी फिल्म? बजट जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका?
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी कृष (Krrish) के चौथे पार्ट को लेकर चर्चा तेज है। पहले तीन पार्ट की सफलता के बाद दर्शक मूवी के चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक फिल्म की शूटिंग या रिलीज पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इस बीच खबर आ रही है कि मूवी के बड़े बजट के कारण कई निर्देशक प्रोजेक्ट से पीछे हट गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Krrish 4 को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। पहले खबरें आ रही थी कि राकेश रोशन (Rakesh Roshan) फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। फिल्म को लेकर कई सालों से तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि अब तक फिल्म के डायरेक्टर का नाम कन्फर्म नहीं हो पाया है। नई अटकलों में दावा किया जा रहा है कि मूवी अपने ही बजट के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही है।
बजट के कारण नहीं बन पा रही फिल्म?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि 'कृष 4' के लिए भारी बजट की जरूरत है लेकिन इसमें कई सारे रिस्क के कारण कोई भी स्टूडियो या प्रोडक्शन 700 करोड़ इन्वेस्ट करने को तैयार नहीं है। शुरुआत में ऋतिक ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को बतौर प्रोडक्शन पार्टनर फिल्म से जोड़ा था क्योंकि आनंद इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर चुके थे। हालांकि, मार्वल के बाद की सफलता ने स्टूडियो को फिल्म के प्रोडक्शन को लेकर हिचकिचाहट में डाल दिया है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap के बॉलीवुड छोड़ने से क्या होगा इंडस्ट्री का घाटा? इन दो सितारों ने दिया रिएक्शन
‘मुझे अपने फैसले पर पछतावा नहीं है’
वहीं राकेश रोशन से भी बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वो कृष 4 का निर्देशन करेंगे या अगर वो नहीं करेंगे तो और कौन इसके लिए परफेक्ट होगा? इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा था,
"वह दिन जल्द आएगा जब मुझे ये काम किसी और को देना पड़ेगा। इसीलिए यह अच्छा होगा कि मैं यह सब कुछ अपने होश में करूं, जिससे मैं उन सभी चीजों पर नजर रख सकूंगा कि सब सही हो रहा है या नहीं। अगर मैं इसे अपने होश में नहीं रहूंगा, तो मुझे पता नहीं चलेगा कि वे क्या बना रहे है।"
Photo Credit- X
निर्देशक ने ये भी कहा कि उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। उनका मानना है कि टीम को ये रिस्क लेना होगा।
राकेश रोशन की फिल्में
राकेश रोशन की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता ही डेब्यू किया था। मगर बाद में वो फिल्में भी डायरेक्ट करने लगे। राकेश रोशन ने साल 2003 में साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कोई मिल गया’ का निर्देशन किया था, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यहीं से उन्होंने कृष फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद डायरेक्टर ने साल 2006 में कृष का निर्देशन किया। इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके बाद 2013 में कृष 3 का निर्देशन किया। इस फिल्म में ऋतिक और प्रियंका के साथ कंगना रनौत और विवेक ओबरॉय भी नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।