Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Day 33 collection: खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार ने किया कमाल, मंगलवार को हाउसफुल 5 की कमाई में बड़ा उछाल

    अक्षय कुमार की किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। मूवी को थिएटर में लगे हुए 33 दिन पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म का कलेक्शन सोमवार को गिरा था लेकिन मंगलवार को हाउसफुल 5 के कलेक्शन में एक बार फिर से उछाल आया है और मूवी ने अच्छी कमाई कर ली है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 09 Jul 2025 09:41 AM (IST)
    Hero Image
    हाउसफुल 5 की 33 दिनों की कमाई/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार-नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की मल्टीस्टारर किलर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' को थिएटर में रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन मूवी न तो सिनेमाघरों से हट रही है और न ही बॉक्स ऑफिस से टस से मस हो रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीतते वक्त के साथ किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 के कलेक्शन में गिरावट जरूर आई है, लेकिन अभी भी फिल्म सितारे जमीन पर से लेकर मां और मेट्रो इन दिनों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। खिलाड़ी कुमार की फिल्म का कलेक्शन कभी इतना डाउन जा रहा है कि ऐसा लगता है कि अब ये आखिरी दांव है, लेकिन तभी बॉक्स ऑफिस समीकरण में ऐसा बदलाव होता है कि मेकर्स की उम्मीद बढ़ जाती है। मंगलवार  को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां हाउसफुल 5 के कलेक्शन में उछाल आया। 

    मंगलवार को कितनी बढ़ी हाउसफुल 5 की कमाई

    240 करोड़ के बजट में बनी साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में पहले ही अपना नाम दर्ज कर चुकी है। सिर्फ इतना ही नहीं, छावा के बाद ये दूसरी फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 32: बॉक्स ऑफिस मैदान में जमकर खड़ी है हाउसफुल 5, छावा के बाद बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    Photo Credit- Instagram

    रविवार को 12 लाख के आसपास कमाई करने वाली मूवी का कलेक्शन सोमवार को फिल्म काफी डाउन हुआ और फिल्म के खाते में महज 5 लाख रुपए आए। हालांकि, मंगलवार को हाउसफुल 5 की घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई में उछाल आया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को हाउसफुल 5 ने सिंगल डे में 6 लाख तक की कमाई की है। 

    वर्ल्डवाइड  288.51 करोड़
    इंडिया नेट  183.33 करोड़
    इंडिया ग्रॉस  218.26 करोड़
    33वें दिन सिंगल डे  6 लाख
    ओवरसीज कलेक्शन 70.25 करोड़

    इंडिया में कितना पहुंचा है हाउसफुल 5 का कलेक्शन 

    33 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 की कमाई 183.33 करोड़ तक पहुंच चुकी है। इंडिया से ज्यादा तेज रफ्तार से मूवी ने विदेशों में बिजनेस किया था। ऑस्ट्रेलिया से लेकर यूनाईटेड किंगडम और अमेरिका में फिल्म का रिस्पांस काफी अच्छा था। विदेशों में अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ने टोटल  288.51 करोड़ का बिजनेस किया था। 

    Photo Credit- Instagram

    ओवरसीज मार्केट में हाउसफुल 5 की कमाई 70.25 करोड़ तक की हुई है। आपको बता दें कि हाउसफुल 5 को दो भागों में रिलीज किया गया था, हाउसफुल A और हाउसफुल B। वैसे तो दोनों फिल्में सेम थीं, लेकिन उनके लास्ट के 15 मिनट का क्लाइमैक्स बिल्कुल अलग था। फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो किलर थे। 

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 29: छा गए गुरू! Akshay Kumar की किलर कॉमेडी ने निकाली नई फिल्मों की हेकड़ी, बरसे नोट