Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Collection Day 29: छा गए गुरू! Akshay Kumar की किलर कॉमेडी ने निकाली नई फिल्मों की हेकड़ी, बरसे नोट

    Housefull 5 Box Office Collection Day 29 अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चीते की रफ्तार से दौड़ते हुए बाजी मार ली है। फिल्म अभी भी टिकट खिड़की पर आमिर खान की सितारे जमीन पर और काजोल की मां के लिए चुनौती की तरह खड़ी है जिसे पछाड़ने के लिए इन्हें पापड़ बेलने पड़ेंगे। जानिए कितना रहा 29वें दिन का कलेक्शन?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    हाउसफुल 5 का 29वें दिन का कलेक्शन (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की स्टार-स्टडेड कॉमेडी हाउसफुल 5 (Housefull 5) ने एक महीने तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। यह बॉक्स ऑफिस नंबरों से भी साफ जाहिर होता है। इससे पहले इस फिल्म ने अजय देवगन की रेड 2 को पीछे छोड़ा था अब हाल ही में इसने मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान को भी पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के थे दो क्लाइमेक्स

    जून की शुरुआत में रिलीज हुई थी इस मर्डर मिस्ट्री में लगभग 17 हीरो और फिल्म के दो अलग क्लाइमैक्स थे। थिएटर में फिल्म हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी करके रिलीज हुई। दोनों के 15 मिनट के क्लाइमेक्स में बड़ा अंतर था जहां कातिल ही बदल जाता है। एक महीने तक अकी भैया की फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है। ऊपर से आमिर खान की सितारे जमीन पर, काजोल की मां और हॉलीवुड में बैड पिट की एफ वन के बीच से भी नंबर खींचकर लाना अक्षय कुमार की फिल्म ने वो सबकुछ सहा और किया जो एक अच्छे कलेक्शन के लिए चाहिए होता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के नंबर इसका ताजा उदाहरण हैं।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: गजब हो गया! 25 दिनों में फिल्म ने किया धमाका, छप्परफाड़ हुई कमाई

    कितना रहा 29वें दिन का कलेक्शन?

    वही अब इसके 29वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 लाख का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 199 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के साथ भी यही हुआ था जब फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े से बस कुछ ही दूरी पर आकर सिमट गई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी ने 195.04 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    भारत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    पहला हफ्ता – 133.58 करोड़

    दूसरा हफ्ता – 43.51 करोड़

    तीसरा हफ्ता – 16.3 करोड़

    चौथा हफ्ता – 4.29 करोड़

    Day 29 – 10 करोड़

    कुल – 197.78 करोड़

    साजिद नाडियाडवाला की सफल हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और जॉनी लीवर सहित कई बड़े कलाकार नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 28: क्या करके मानेंगे खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार, 28 दिनों में हाउसफुल 5 हुई मालामाल