Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Collection Day 28: क्या करके मानेंगे खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार, 28 दिनों में हाउसफुल 5 हुई मालामाल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    अक्षय कुमार की किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी। मूवी में लगभग 17 हीरो थे और फिल्म के दो अलग क्लाइमैक्स थे। ऐसे में सवाल ये उठ रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा समय टिक भी पाएगी या नहीं। हाउसफुल 5 सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर टिकी ही नहीं हुई है बल्कि 27 दिन बाद भी अच्छा बिजनेस कर रही है।

    Hero Image
    28 दिनों में हाउसफुल 5 ने टोटल की इतनी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आजकल कोई फिल्म ढाई घंटे से ज्यादा बड़ी हो जाए तो थिएटर में बैठी ऑडियंस बोर हो जाती है, लेकिन साजिद नाडियाडवाला ने अपनी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल 5' (Housefull 5 Collection) में डबल क्लाइमैक्स डालने का रिस्क लिया। अक्षय कुमार की किलर कॉमेडी फिल्म 6 जून को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउसफुल A और हाउसफुल B के साथ इतने बड़े बजट की फिल्म को रिलीज करना अक्की के लिए एक रिस्क था, लेकिन ये उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। हाउसफुल 5 को थिएटर में 28 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाए, नीचे देखें आंकड़े: 

    हाउसफुल 5 के 28 दिनों की कमाई से भरी मेकर्स की झोली

    मां-कन्नप्पा और सितारे जमीन पर के बीच भी हाउसफुल 5 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और वर्ल्डवाइड दोनों ही जगह हर दिन एक अच्छी कमाई निकालने में कामयाब हो रही है। फिल्म के 240 करोड़ का बजट मूवी दुनियाभर की कमाई से पहले ही निकाल चुकी है। बुधवार को भी फिल्म ने मेट्रो इन दिनों की रिलीज के बीच खुद को बॉक्स ऑफिस पर बखूबी संभाला। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: गजब हो गया! 25 दिनों में फिल्म ने किया धमाका, छप्परफाड़ हुई कमाई

    housefull 5 collection

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक.कॉम की एक खबर के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने बुधवार को रिलीज के 28वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 16 लाख के आसपास का बिजनेस किया है। चार हफ्ते पूरे करने के साथ ही इंडिया में अक्षय-जैकलीन की फिल्म ने टोटल 182.98 करोड़ तक कमा लिए हैं। 

    वर्ल्डवाइड 287.75 करोड़
    इंडिया नेट 182.98 करोड़
    इंडिया ग्रॉस  217.5 करोड़
    ओवरसीज  70.25 करोड़
    बुधवार  16 लाख

    वर्ल्डवाइड भी चला हाउसफुल 5 का सिक्का

    अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 इंडिया में जितना अच्छा बिजनेस कर रही है, उससे ज्यादा तेज रफ्तार फिल्म की दुनियाभर में है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 28 दिनों में टोटल  287.75 करोड़ की कमाई की है। 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए मूवी को अब महज 13 करोड़ रुपए का बिजनेस वर्ल्डवाइड और करना है। 

    housefull 5 collection

    Photo Credit- Instagram

    आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा के बाद हाउसफुल 5 वह दूसरी फिल्म है, जिसने ओवरसीज मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म की विदेशों में कुल कमाई 70.25 करोड़ तक की हुई है। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर टॉपर बने खिलाड़ी भैया, संडे को विदेशों में झमाझम बरसे नोट