Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर टॉपर बने खिलाड़ी भैया, संडे को विदेशों में झमाझम बरसे नोट

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:27 PM (IST)

    अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 को सिनेमाघरों में लगे हुए 1 महीना पूरा होने में महज अब 6 दिन बाकी है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही मूवी लाखों में गिर गई हो लेकिन वर्ल्डवाइड अब फिल्म एक और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है।

    Hero Image
    300 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है हाउसफुल 5/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाउसफुल की फ्रेंचाइजी अक्षय कुमार के डूबते करियर का बड़ा सहारा है। बीते कुछ समय से बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक सुपरहिट फिल्म के लिए तरस रहे थे। 6 जून को थिएटर में रिलीज हुई मूवी को बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन संडे को पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म जल्द ही एक महीना पूरा कर लेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां सितारे जमीन पर-कन्नप्पा और मां ने मिलकर किलर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' के कलेक्शन पर असर डाला, तो वहीं दूसरी तरफ विदेशों में तो ये फिल्म रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। महज दो दिनों के अंदर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड पूरा समीकरण ही बदल डाला है। अब अक्षय की फिल्म कौन सा नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही है, यहां पर पढ़ें पूरी खबर: 

    दुनियाभर में 300 करोड़ के क्लब से बस इतनी दूर हाउसफुल 5

    अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और 17 सितारों से सजी हाउसफुल 5 को इंडिया से ज्यादा विदेशों में लोगों का प्यार और भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है। शुक्रवार तक इस फिल्म ने तकरीबन 269 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया था। उसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में वर्ल्डवाइड जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 24: हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर मारा यूटर्न! संडे टेस्ट में छा गए खिलाड़ी कुमार

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरुण मनसुखानी की हाउसफुल 5 ने शनिवार और रविवार को 2 दिनों में वर्ल्डवाइड 17 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का दुनियाभर में कलेक्शन अब तक 286 करोड़ तक पहुंच चुका है। 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को सिर्फ 14 करोड़ की कमाई और करनी है। 

    ओवरसीज मार्केट में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

    ओवरसीज मार्केट में हाउसफुल 5 का कलेक्शन 70 करोड़ तक पहुंच चुका है, जो अब तक छावा के अलावा किसी भी मूवी का नहीं पहुंचा है। सितारे जमीन पर को अभी भी अक्की की हाउसफुल 5 की कमाई तक पहुंचने के लिए तकरीबन 100 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई करनी है। 

    आपको बता दें कि हाउसफुल  5 की शूटिंग लंदन और यूनाइटेड किंगडम में हुई है, लेकिन इस फिल्म का कुछ हिस्सा स्पेन में भी शूट किया गया है। 45 दिनों तक अक्षय से लेकर 17 सितारे क्रूज पर ही रहे थे। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: कोई तो रोक लो! विदेशों में धड़ाधड़ नोट छाप रही है हाउसफुल 5, कमा लिए इतने करोड़